Bihar Budget Session: होली पर्व के बाद सोमवार को बिहार विधानमंडल के बजट सत्र की कार्यवाही शुरू हो गई। बजट सत्र के 10वें दिन विपक्ष ने सदन के अंदर और बाहर सरकार को घेरने की कोशिश की। विपक्ष ने सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले परिसर में और कार्यवाही शुरू होने के बाद सदन के अंदर राज्य में लॉ एंड ऑर्डर और आपराधिक घटनाओं में तेजी का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया।
Bihar Budget Session: बिहार में खून की होली
विपक्षी सदस्य तख्तियां लेकर विधानसभा पहुंचे और परिसर में नारेबाजी की। होली के दौरान विपक्ष ने मुंगेर में सब-इंस्पेक्टर की हत्या, अररिया में सब-इंस्पेक्टर की हत्या और कुछ अन्य जगहों पर पुलिसकर्मियों पर हमले को लेकर नीतीश सरकार के खिलाफ आक्रामक रुख दिखाया। आरजेडी विधायक मुकेश रौशन ने कहा कि बिहार में खून की होली हुई। कानून का राज यहां सिर्फ नाम का है। भाजपा के लोग अनाप-शनाप बातें करते हैं। सत्ता में बैठे लोग अपराधियों को संरक्षण दे रहे हैं।
विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि होली के दौरान मुंगेर में एक सब इंस्पेक्टर की हत्या कर दी गई, अररिया में एक सब इंस्पेक्टर की हत्या कर दी गई और कई जगहों पर पुलिसकर्मियों पर हमला किया गया। जब पुलिस ही सुरक्षित नहीं है तो आम लोगों का क्या हाल है? अपराधी खुलेआम अपराध कर रहे हैं और घूम रहे हैं। यहां सही मायने में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है। कानून का राज खत्म हो गया है।
ये भी पढ़ेंः- Blind Murder Case: पति-पत्नी ने मिलकर दिया था घटना को अंजाम, ऐसे हुआ खुलासा
सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष का हंगामा
सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने हंगामा करना शुरू कर दिया। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव विपक्षी सदस्यों से अपनी सीट पर बैठने का अनुरोध करते रहे, लेकिन विपक्ष हंगामा करता रहा। विपक्षी विधायक तख्तियां लेकर वेल में आ गए, जिन्हें मार्शलों ने छीन लिया। हालांकि इस दौरान प्रश्नकाल चलता रहा।