Monday, December 23, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशगत्ता गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल की छह गाड़ियों ने कड़ी...

गत्ता गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल की छह गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू

कानपुरः जनपद के सबसे व्यस्ततम इलाके कलक्टरगंज स्थित दाल मंडी में बुधवार को उस वक्त हड़कम्प मच गया जब एक गत्ते के गोदाम में आग लग गई। आग ने बैट्री दुकान को भी चपेट में ले लिया। इस बीच सूचना पर दमकल की छह गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर दीवार तोड़ते हुए आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया। मिली जानकारी के अनुसार बिरहाना रोड में रहने वाले नीरज अपने भाई आंनद के साथ दाल मंडी स्थित घनी आबादी वाले इलाके में गत्ता व कबाड़ का गोदाम ले रखा है। गोदाम में काफी मात्रा में कबाड़ का माल रखा था। उनके बगल में भूसाटोली में रहने वाले विशाल की पन्नी का गोदाम है। यहां पर सभी दुकानें बॉस के टट्टर से घिरे हुए अनाज आदि के व्यापारियों की दुकानें हैं।

आज सुबह मौसम में अचानक बदलाव हुआ और बारिश-आंधी के बीच नीरज के कबाड़ गोदाम में आग लग गई। इस बीच आढ़ती कर्मचारी अभिषेक ने कबाड़ गोदाम में आग की लपटें दिखे। आग देख वह चिल्लाया। उसने आग की सूचना उसने गोदाम मालिक व उनके भाई आनंद, पन्नी का काम करने वाले पड़ोसी विशाल, ई-रिक्शा बैट्री दुकान मालिक शिवम आदि को दी। देखते ही देखते आग की विकराल रुप ले लिया और जानकारी पर एक के बाद एक लाटूश रोड, मीरपुर, कर्नलगंज और फजलगंज फायर स्टेशन से छह दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची। फायर कर्मचारियों ने चार गोदामों में आग को बुझाने का प्रयास तेज दिया, लेकिन कबाड़ व गत्ता आदि का माल होने के चलते आग फैलती जा रही थी।

यह भी पढ़ेंःहैप्पी बर्थडेः फिल्म ‘मर्डर’ में बोल्ड अवतार ने इमरान हाशमी को…

दमकल की टीम ने दीवार तोड़कर करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लाटूश रोड फायर स्टेशन के अग्निशमन अधिकारी सुरेंद्र चैबे ने बताया कि जिस जगह आग लगी थी वह काफी घना और अधिकांश टट्टर वाली दुकाने हैं। दुकानों में ज्यादातर कटिया से ही बिजली जलाते हैं और इन्हीं के तारों में शॉर्ट सर्किट के बाद आग लगने की बात सामने आ रही है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें