Thursday, December 19, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशबारातियों से भरी बस बाइक सवारों को रौंदते हुए निर्माणाधीन मकान में...

बारातियों से भरी बस बाइक सवारों को रौंदते हुए निर्माणाधीन मकान में घुसी, दो की मौत

विदिशा: मध्य प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। यहां सड़क हादसों से लोग असमय काल के गाल में समा रहे हैं। ताजा मामला शुक्रवार सुबह विदिशा-सागर रोड का है। यहां बारातियों को बीना से होशंगाबाद की ओर ले जा रही बस ने बाइक को टक्कर मार दी और सड़क किनारे निर्माणाधीन मकान में जा घुसी। इस हादसे में बाइक सवार पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बारह से अधिक लोग घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को बाहर निकाला।

जानकारी के मुताबिक भोपाल-बैतूल रूट पर चलने वाली एक बस नर्मदापुरम के डोलरिया गांव से बीना गौड़ समाज की बारात लेकर गई थी. शुक्रवार की सुबह सभी बाराती शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे। इस दौरान विदिशा-सागर मार्ग पर ग्यारसपुर थाना क्षेत्र के चक पाटनी गांव के समीप नदौर गांव के दो मजदूर सुबह करीब 10 बजे बाइक से काम पर निकले थे।

यह भी पढ़ें-Air India पर लगा 30 लाख का जुर्माना, पायलट का लाइसेंस…

तभी बाइक सवार नेशनल हाईवे पर सड़क पार कर रहे थे। उनके अचानक सामने आने के कारण बस चालक ने नियंत्रण खो दिया और बाइक सवारों को कुचलते हुए पास के एक निर्माणाधीन मकान में जा घुसी। हादसे में बाइक सवार दोनों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान रवि और उसके पिता उधम सिंह के रूप में हुई है। हादसे में सिर्फ बारह से अधिक लोग घायल हुए हैं। घायलों में बस चालक की हालत नाजुक बनी हुई है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकाला। घायलों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल ले जाया गया है। सभी घायलों को विदिशा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे की सूचना मिलते ही एसपी मोनिका शुक्ला, एडीएम वृंदावन सिंह समेत तमाम अधिकारी, जनप्रतिनिधि व रेस्क्यू टीम के सदस्य जिला अस्पताल पहुंच गए थे।

टक्कर इतनी भीषण थी कि बारातियों से भरी बस पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। जिसके बाद वैकल्पिक व्यवस्था कर बारातियों को रवाना कर दिया गया है। विदिशा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समीर यादव ने बताया कि बाइक सवार सड़क पार कर रहे थे. उनके अचानक सामने आने के कारण बस चालक ने नियंत्रण खो दिया और बस बाइक सवारों को टक्कर मारते हुए निर्माणधीन मकान में जा घुसी घटना में बस चालक समेत पांच बाराती घायल हो गए। सभी को जिला अस्पताल भेजा गया है। बस में करीब 55 बारातियां सवार थीं। दूल्हा-दुल्हन अलग-अलग वाहन से आ रहे थे। स्थानीय प्रशासन ने बस की बची हुई सभी बारातियों को अलग वाहन से उनके गांव भेजने की व्यवस्था की है.

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें