Thursday, March 13, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeमनोरंजनShahid-Kareena को एक साथ देखकर खुश हुए 'Jab We Met' के डायरेक्टर...

Shahid-Kareena को एक साथ देखकर खुश हुए ‘Jab We Met’ के डायरेक्टर इम्तियाज अली

Mumbai News : कुछ दिन पहले जयपुर में हुए आईफा अवॉर्ड्स 2025 समारोह के लिए सभी कलाकार एक साथ आये, लेकिन शाहिद कपूर और करीना कपूर ने सबका ध्यान खींचा। दोनों ने एक-दूसरे को गले लगाया, हाथ पकड़े और दिल खोलकर बातें कीं। ब्रेकअप के बाद पहली बार किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में शाहिद-करीना को इतने सहज मूड में देखकर प्रशंसक खुश हुए। ऐसे ही निर्देशक की इन दोनों से मुलाकात हुई। इस पर इम्तियाज अली (Imtiaz Ali) ने अपनी चुप्पी तोड़ी है।

2007 में आई थी फिल्म ‘जब वी मेट’    

शाहिद-करीना की मुलाकात पर इम्तियाज ने कहा ‘जब वी मेट’ के निर्देशक ने कहा, शाहिद और करीना की प्रेम कहानी 2007 की फिल्म ‘जब वी मेट’ में साथ काम के दौरान लोकप्रिय हो गई थी। इस बारे में पूछे जाने पर इम्तियाज ने कहा, “शाहिद और करीना (Shahid-Kareena) को साथ देखकर अच्छा लगा, लेकिन मेरी ‘जब वी मेट’ का सीक्वल बनाने की कोई इच्छा नहीं है।”

ये भी पढ़ेंः- योगी सरकार का बड़ा तोहफा, Holi पर 1.86 करोड़ को मिली रसाई गैस सब्सिडी

इम्तियाज अली ने दी प्रतिक्रिया    

“मैं ‘जब वी मेट’ को यहीं छोड़ना चाहता हूं। मैं इस पर दोबारा काम करके मूल फिल्म का मजा खराब नहीं करना चाहता। अभी शाहिद-करीना (Shahid-Kareena) के साथ कोई नई फिल्म बनाने की मेरी कोई योजना नहीं है। लेकिन पहले उनके साथ काम करके मुझे बहुत अच्छा लगा था।” इम्तियाज अली ने इन शब्दों में प्रतिक्रिया व्यक्त की है। कुल मिलाकर इससे यह पुष्टि हो जाती है कि ‘जब वी मेट 2’ कभी नहीं बनेगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें