Shamli encounter: शामली में मुठभेड़ में मारा गया सतीश अपने पैतृक हरियाणा के गांव शेखपुरा का रहने वाला है। सतीश के पिता हरियाणा पुलिस के रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर थे। करीब 40 साल पहले वह अपने परिवार के साथ करनाल आ गए थे। सतीश का जन्म भी करनाल में ही हुआ था। बीमारी के चलते 2017 में उनके पिता की मौत हो गई थी।
Shamli encounter: पिता और दादा की थी सरकारी नौकरी
अब सतीश की मौत के बाद उसकी मां राजवंती और 2 बहनें बची हैं। जबकि उसका भाई नरवीर शादीशुदा है। वह भी अपने परिवार के साथ करनाल में रहता है। नरवीर की पत्नी रीना एक फाइनेंस कंपनी में काम करती है। सतीश की मौत की खबर मिलने के बाद गांव के लोग भी सदमे में हैं। गांव के सरपंच कर्मबीर के मुताबिक सतीश के दादा लखमी बिजली विभाग में कार्यरत थे और पिता हरियाणा पुलिस में कार्यरत थे।
Shamli encounter: चार बदमाशों को किया ढेर
हालांकि पिछले 40 सालों से वह गांव में बहुत कम आते थे। जिसके चलते गांव के लोग अब उनसे ज्यादा परिचित नहीं हैं। मृतक सतीश इससे पहले किसी आपराधिक गतिविधि में शामिल नहीं था। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक उसके खिलाफ कभी किसी थाने में कोई मामला दर्ज नहीं हुआ था। जिसके चलते उसके कग्गा गिरोह में शामिल होने की खबर से गांव वाले हैरान रह गए।
यह भी पढ़ेंः-Bihar News : बदमाशों ने बालू घाट पर फायरिंग कर दिया डकैती की घटना को अंजाम
उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश के शामली जिले के झिंझाना में सोमवार रात को हुई मुठभेड़ में एसटीएफ ने चार बदमाशों को मार गिराया, जबकि एसटीएफ इंस्पेक्टर सुनील घायल हो गए। उन्हें करनाल के अमृतधारा अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां से उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)