Sunday, December 22, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeजम्मू कश्मीरJammu and Kashmir: बंद फाटक ने करा दिया लाखों का नुकसान, जांच...

Jammu and Kashmir: बंद फाटक ने करा दिया लाखों का नुकसान, जांच में जुटी टीम

Jammu and Kashmir: कठुआ के औद्योगिक क्षेत्र घाटी स्थित एक जूस फैक्टरी में रविवार को अचानक संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई, जिससे फैक्टरी को लाखों रुपये का नुकसान हो गया। फिलहाल आग लगने के कारणों की अभी पुष्टि नहीं हो पाई है।

Jammu and Kashmir: फाटक बंद होने से 20 मिनट लेट पहुंची गाड़ी

इस बीच रेलवे फाटक बंद होने के कारण फायर ब्रिगेड की गाड़ी करीब सवा घंटे बाद आग बुझाने पहुंची। दमकल कर्मियों ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलते ही वे तुरंत फायर स्टेशन कठुआ से रवाना हो गए लेकिन रास्ते में रेलवे फाटक बंद होने के कारण करीब 20 मिनट तक गाड़ी गेट पर ही खड़ी रही जिस कारण गाड़ी देरी से पहुंची। इसके बाद गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया।

यह भी पढ़ेंः-Guwahati News: बाल विवाह के खिलाफ चला अभियान, 345 मामले दर्ज व 431 गिरफ्तार

Jammu and Kashmir: पहले भी हो चुके हैं ऐसे मामले

स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से अपील की है कि घाटी में भी दमकल विभाग का कार्यालय होना चाहिए, हालांकि वहां पर दमकल विभाग का कार्यालय तो है लेकिन वहां पर आग बुझाने वाली गाड़ी नहीं है जिस कारण आग लगने के बाद गाड़ियों को कठुआ फायर स्टेशन से आना पड़ता है और रास्ते में रेलवे फाटक होने के कारण नुकसान ज्यादा होता है। उन्होंने कहा कि अगर रेलवे फाटक की जगह अंडरपास होता तो शायद नुकसान कम होता। गौरतलब है कि रविवार होने के कारण यूनिट में अवकाश था जिस कारण यूनिट में कोई भी कर्मचारी नहीं था। फिलहाल आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। टीम इसकी जांच कर रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें