Sunday, December 22, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeछत्तीसगढ़Raipur Road Accident : बस और टैंकर की टक्कर से मचा हाहाकार,...

Raipur Road Accident : बस और टैंकर की टक्कर से मचा हाहाकार, 12 से ज्यादा यात्री घायल

Raipur Road Accident : जांजगीर-चांपा जिले के नवागढ़ में आज सुबह यात्रियों को लेकर केरा से जांजगीर की ओर जा रही यात्री बस की एक टैंकर से जोरदार टक्कर हो गई। यह हादसा नवागढ़ थाना क्षेत्र के राछाभाटा के पास हुआ। हादसे में बस में सवार दर्जनभर यात्री घायल हो गए हैं।

बस में 60 यात्री थे सवार      

नवागढ़ थाना पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त बस शुक्ला ट्रेवल्स की है। हादसे के वक्त बस में लगभग 60 से अधिक यात्री सवार थे। नवागढ़ बस स्टैंड से शुक्ला बस जांजगीर आ रही थी। वहीं, जांजगीर की तरफ से टैंकर नवागढ़ की ओर जा रहा था। तभी राछा चौक के पास टैंकर के चालक ने लापरवाही पूर्वक बस को सामने से जोरदार टक्कर मार दी।

करीब 12 यात्री हुए घायल 

हादसे में बस में सवार दर्जन भर यात्री घायल हो गए। वहीं, टैंकर को लेकर चालक भागने की कोशिश कर रहा था। मगर रफ्तार कम नहीं होने के कारण चौक से 300 मीटर की दूरी पर जाकर पलट गया। जिससे टैंकर के चालक को भी चोट आई है। सभी का उपचार सीएचसी अस्पताल नवागढ़ में जारी है।

ये भी पढ़ें: 2024 की सबसे कम बजट वाली फिल्में , जिसने मचाया धमाल

Raipur Road Accident :  मामले की जांच में जुटी पुलिस     

घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पूरे घटना की जांच पड़ताल कर रही है, टैंकर को जब्त किया है। उसका ड्राइवर फरार है। घायलों को सीएससी नवागढ़ में भर्ती कराया गया है। मामले में पुलिस घायलों से पूछताछ कर रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें