Gujrat Road Accident : गुजरात के सोमनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर भावनगर जिले के त्रापज के पास आज सुबह सड़क हादसे में छह लोगों की मौत हो गई और 20 से ज्यादा घायल हो गए। आनन- फानन में घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। बताया जा रहा है कि, त्रापज के पास हाइवे पर एक डंपर में खराबी आ गई। इसलिए ड्राइवर ने उसे सड़क किनारे खड़ा कर दिया। इस बीच सूरत से राजुला जा रही एप्पल ट्रैवल्स की एक निजी बस डंपर के पिछले हिस्से से टकरा गई।
हादसे में 20 से ज्यादा लोग हुए घायल
प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस और 108 को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम और एंबुलेंस मौके पर पहुंची। पुलिस ने कहा कि इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई। 20 से अधिक घायल हो गए। हादसा इतना भयानक था कि निजी बस का आधा हिस्सा मुड़ गया। घायलों में से कुछ को तलाजा अस्पताल और कुछ को भावनगर अस्पताल में शिफ्ट किया गया है।
ये भी पढ़ें : वन नेशन वन इलेक्शन बिल लोकसभा में आज होगा पेश, संविधान पर राज्यसभा में चर्चा जारी
Gujrat Road Accident : डंपर से टकराई निजी बस
जानकारी के अनुसार, एक निजी ट्रैवल्स बस हाईवे पर खड़े डंपर ट्रक के पीछे से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि, बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के तुरंत बाद आसपास के लोगों और पुलिस की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। वहीं कुछ घायलों को तलाजा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि गंभीर रूप से घायल यात्रियों को भावनगर के अस्पताल में रेफेर किया गया है। इसके साथ ही पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे की जांच शुरू कर दी है। प्राथमिक जांच में बताया जा रहा है कि डंपर सड़क किनारे खड़ा था और बस के चालक ने उसे समय पर देख नहीं पाया।