Hina Khan News: ब्रेस्ट कैंसर (Breast Cancer) से जूझ रही टेलीविजन के सबसे लोकप्रिय एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) को लेकर अच्छी खबर आई है। हिना खान 2024 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले कलाकारों की लिस्ट (2024 Most Searched Celebs On Google) में टॉप पर हैं। हालांकि, ”ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से मशहूर एक्ट्रेस (Hina Khan) इसे उपलब्धि नहीं मानती हैं। उन्होंने अपनी पोस्ट में अपनी राय जाहिर की। जिसके बाद से वह एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं।
Hina Khan News: हिना खान ने इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीरें
दरअसल हिना (Hina Khan) ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें उनके साथ साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार पवन कल्याण और ‘दसवीं’ एक्ट्रेस निमरत कौर हैं। एक्ट्रेस ने पोस्ट में लिखा, “साल 2024 में गूगल पर ग्लोबल ट्रेंड में ये हैं सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले 10 भारतीय कलाकार।” “मैंने देखा कि कई लोग इस पर अपने विचार दे रहे हैं और मुझे बधाई भी दे रहे हैं, लेकिन ईमानदारी से कहूं तो मेरे लिए ये न तो कोई उपलब्धि है और न ही गर्व की बात है।”
ब्रेस्ट कैंसर के तीसरे चरण का इलाज करा रहीं हिना खान ने आगे कहा, “मैं प्रार्थना करती हूं कि किसी को भी उनकी स्वास्थ्य समस्याओं या इलाज के लिए गूगल पर न खोजा जाए।” इस कठिन समय में लोगों ने मेरे सफर के प्रति जो सम्मान और चिंता दिखाई है, उसकी मैंने हमेशा सराहना की है, लेकिन मैं चाहती हूं कि मेरी अन्य उपलब्धियों के लिए भी मुझे गूगल पर खोजा जाए। इसमें कोई अंतर नहीं होना चाहिए। लोगों को इलाज से पहले और इलाज के दौरान काम के लिए समान रूप से सर्च करना चाहिए।”
View this post on Instagram
ये भी पढ़ेंः- Ramayana Movie के लिए शाकाहारी बनने की अफवाहों पर भड़की Sai Pallavi
Hina Khan News: बेस्ट कैंसर से जुझ रही हिना खान
दरअसल वह हिना खान पूरे साल अपनी हेल्थ की वजह से चर्चा में रही। हिना को जून 2024 में स्टेज तीन ब्रेस्ट कैंसर का पता चला था। हिना खान के अलावा, पवन कल्याण और निमरत कौर भी 2024 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए गए हैं। इस साल गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए गए तीन भारतीय सेलेब्स का नाम शामिल हैं
Hina Khan News: हिना खान ने हाल में शेयर की थी अस्पताल से तस्वीरें
गौरतलब है कि हिना खान (Hina Khan) उन सितारों की लिस्ट में शामिल हैं, जो सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और अकसर अपने पोस्ट फैन्स के साथ साझा करती हैं। ‘गूगल सर्च’ पोस्ट से पहले एक्ट्रेस ने हाल ही में अपनी कीमोथेरेपी के बाद अस्पताल से तस्वीरें शेयर की थीं, जिसमें वह अस्पताल के कॉरिडोर में टहलती नजर आ रही थीं। पोस्ट शेयर करते हुए ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ एक्ट्रेस ने आभार जताया और फैन्स से दुआ करने की अपील की थी।