Thursday, December 12, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइमचलती ट्रेनों में हत्या, बलात्कार और लूट करता था ये सीरियल अपराधी,...

चलती ट्रेनों में हत्या, बलात्कार और लूट करता था ये सीरियल अपराधी, सच्चाई सुनकर चौंक जाएंगे आप

हावड़ाः ट्रेनों में लगातार हत्या, बलात्कार और डकैती जैसे अपराध (Serial criminal) करने के आरोपी राहुल राठी को पुलिस बुधवार रात गुजरात से हावड़ा लेकर आई। सूत्रों के अनुसार अपराधियों से पूछताछ के लिए गठित रेलवे पुलिस और राज्य खुफिया पुलिस अधिकारियों की टीम ने उससे रातभर पूछताछ की। हावड़ा रेलवे पुलिस अधीक्षक पुष्पा ने बताया कि मामला स्पष्ट होने के बावजूद अपराधी को साक्ष्य के लिए हिरासत में लिया गया है।

Serial criminal ने पूछताछ में किए कई खुलासे

19 नवंबर की रात कटिहार एक्सप्रेस के दिव्यांग कोच में तबला वादक सौमित्र चटर्जी की हत्या कर दी गई थी। गुजरात की वलसाड पुलिस ने एक अन्य हत्या और बलात्कार के मामले में राहुल को गिरफ्तार किया था। इसके बाद आरोपी ने एक महीने में पांच हत्या और बलात्कार का जुर्म कबूल कर लिया। पांचों हत्याओं में तीन महिलाएं और दो पुरुष थे, जिसमें कटिहार एक्सप्रेस का तबला वादक भी शामिल था। हत्या के बाद राहुल अजीमगंज चला गया।

इसके बाद वह मालदा गया और वापस हावड़ा आ गया। जिसके चलते रेलवे पुलिस ने उस जगह पर भी घटना को फिर से रचने की योजना बनाई है। राहुल ने पांच साल में ही स्कूल छोड़ दिया था। फिर वह उसके बिना ही घर से निकल गया। कभी-कभी वह कार चलाता था और साइकिलें चुराता था। इसके अलावा पैरों में तकलीफ के कारण वह भारत के कई हिस्सों में ट्रेनों के विकलांग कोचों में यात्रा करता था।

यह भी पढ़ेंः-Auraiya Road Accident : अनियंत्रित ट्रैक्टर की टक्कर से युवक की दर्दनाक मौत

महिलाओं से दुष्कर्म कर जान से मार देता था 

उसने पुलिस के सामने कबूल किया कि अगर उसे विकलांग कोच में कोई महिला अकेली मिलती तो वह उसके साथ बलात्कार करता, उसे मार डालता और उसका सबकुछ लूट लेता। हावड़ा रेलवे पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उसे बुधवार शाम हवाई मार्ग से कोलकाता लाया गया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें