Thursday, December 12, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeहरियाणाकिसान ने बनाया Suicide का वीडियो, गुस्साए परिजनों ने लगाया जाम

किसान ने बनाया Suicide का वीडियो, गुस्साए परिजनों ने लगाया जाम

कैथलः गुहला क्षेत्र के गांव मलिकपुर के किसान तरसेम ने जहरीली दवा खाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली। आत्महत्या करने से पहले किसान ने एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया। वीडियो में किसान ने बताया कि आढ़ती ने उसके खाते से दो किस्तों में चार लाख रुपये निकाल लिए और उसकी धान के दो लाख रुपये भी हड़प लिए। घटना मंगलवार की है। किसान की मौत से गुस्साए परिजनों ने सड़क जाम कर दिया है।

गिरफ्तारी की मांग पर अड़े परिजन

वे आढ़ती के खिलाफ केस दर्ज करने और उसकी गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हैं। जानकारी के अनुसार कैथल में गुहला क्षेत्र के गांव मलिकपुर के किसान तरसेम ने मंगलवार को जहरीली दवा खा ली। परिजनों को जब इसका पता चला तो उन्होंने उसका ख्याल रखा, लेकिन किसान को बचाया नहीं जा सका। जहरीली दवा खाने से पहले तरसेम ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल किया। वीडियो में किसान ने बताया कि उसकी मौत का जिम्मेदार चीका अनाज मंडी का आढ़ती महेंद्र है। तरसेम ने वीडियो में आरोप लगाया कि आढ़ती ने उसके खाते से दो बार में चार लाख रुपये निकाल लिए। इतना ही नहीं महेंद्र ने उसकी धान के दो लाख रुपये भी हड़प लिए। इसके बावजूद भी आरोपी उससे और पैसों की मांग कर परेशान कर रहा है। किसान ने कहा कि वह होश में बयान दे रहा है।

आरोपी को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए। वह महेंद्र से तंग आकर दवाइयां ले रहा है। उसकी मौत का जिम्मेदार महेंद्र आढ़ती है। किसान की मौत से गुस्साए परिजनों ने लगाया रोड जाम किसान तरसेम की मौत के बाद गुस्साए परिजनों व ग्रामीणों ने पंजाब हरियाणा सीमा पर स्थित गांव मलिकपुर में शव रखकर रोड जाम कर दिया। परिजनों ने आरोपी आढ़ती की गिरफ्तारी की मांग की है।

यह भी पढ़ेंः-One Nation One Subscription Scheme: छात्रों के लिए सरकार का बड़ा ऐलान

सूचना मिलने के बाद गुहला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम खुलवाया। डीएसपी सुशील ने बताया कि किसी का नाम लेकर किसान ने आत्महत्या की है। उसने वीडियो भी बनाई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ जो भी कानूनी कार्रवाई होगी, उसे अमल में लाया जाएगा। इस पर परिजन व ग्रामीण सहमत हो गए।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें