UP Crime News: उत्तर प्रदेश के इटावा जनपद में थाना बसरेहर क्षेत्र के अंतर्गत लोकनाथपुर गांव में पति ने पत्नी की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी। इसके बाद खुद जहर खाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण करने के बाद दोनों के शवों को कब्जे में लेकर मामले की जांच- पड़ताल शुरू कर दी है।
UP Crime News: मृतक के पिता ने दी जानकारी
मृतक के पिता रामेश्वर दयाल ने बताया कि उनका 42 वर्षीय पुत्र ब्रजेश घर में अपने तीन बच्चों गौरी, इशू, दीपांशु और पत्नी सीमा देवी के साथ रहता था। बीती देर रात दोनों पति-पत्नी के बीच गृह क्लेश हुआ। जिसके बाद उनके बेटे ब्रजेश ने धारदार हथियार से गला काटकर अपनी पत्नी सीमा देवी की हत्या कर दी। इसके बाद खुद जहर खाकर आत्महत्या कर ली। मृतक ब्रजेश के बेटे ईशु ने बताया कि कुछ दिन पहले उसका एक्सीडेंट हो गया था जिसमें उसके हाथ में फ्रेक्चर हो गया था और वह कल शाम को ही अपने माता-पिता के साथ अस्पताल से छुट्टी करवाकर घर वापस आया था। देर रात बारह बजे करीब उसके माता-पिता के बीच में झगड़ा हुआ, जिसके बाद यह घटना घटित हुई है।
यह भी पढ़ेंः-Property dealer murder: प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या, भांजे पर लगा आरोप
UP Crime News: अपर पुलिस अधीक्षक ने इस पूरे मामले की दी जानकारी
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सत्यपाल सिंह ने बताया कि थाना बसरेहर क्षेत्र के अंतर्गत लोकनाथपुर गांव में गृह क्लेश के चलते एक पति ने अपनी पत्नी की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या करने के बाद खुद जहर खाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण करने के बाद मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि मृतक महिला सीमा देवी का शव घर के अंदर और पति बृजेश कठेरिया का शव घर के बाहर आम के बाग में पड़ा मिला। घर के अंदर दो गिलास में सल्फास की गोलियां घुली हुई मिली है। पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखते हुए घटना की जांच कर रही है।
रिपोर्ट- मयंक राजपुत
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)