GT vs KKR IPL 2024 Pitch Report, Ahmedabad : इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) का 63वां मैच गुजरात टाइटंस (GT) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मुकाबला गुजरात टाइटंस के ‘करो या मरो’ वाला होगा। गुजरात को प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए यह मैच जीतना होगा।
शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम ने 12 में से 5 मैच जीते हैं। गुरजरात के अभी 2 मैच बचे हैं। अगर वह मैच हार जाती है तो टूर्नामेंट से बाहर होने वाली तीसरी टीम बन जाएगी। दूसरी ओर कोलकाता की टीम पहले ही प्लेऑफ में पहुंच चुकी है। इसके बाद भी वह यह मैच जीतकर अपनी स्थिति मजबूत करना चाहेगी और टॉप-2 में बनी रहेगी।
GT vs KKR IPL 2024: गुजरात को हर हाल में जीतना होगा
IPL 2024 की टेबल टॉपर केकेआर सीजन की पहली टीम है, जो प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर चुकी है। दूसरी ओर, गुजरात 10 पॉइट्स के साथ 8वें स्थान पर है। दोनों टीमों के बीच अब तक तीन मैच खेले गए हैं। दो में गुजरात और एक में कोलकाता को जीत मिली है।
पिछली बार जब दोनों टीमें भिड़ी थीं तो रिंकू सिंह ने यश दयाल की गेंद पर 5 छक्के लगाकर कोलकाता को जीत दिलाई थी। जीटी को अगर टूर्नामेंट में बने रहना है और प्लेऑफ की उम्मीदें कायम रखनी है तो केकेआर के खिलाफ उन्हें हर हाल में जीतना होगा।
ये भी पढ़ेंः- RCB vs DC Highlights: आरसीबी की लगातार पांचवीं जीत, प्लेऑफ की उम्मीदें बरकरार
GT vs KKR IPL 2024 Pitch Report: कैसा होगा पिच का मिजाज
नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच की बात करें तो यहां पहले फील्डिंग करने वाली टीम ने 6 में से 4 मैच जीती हैं। अहमदाबाद में ओस अहम भूमिका निभाती है, ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है। इस सीज़न में पहली पारी में इस मैदान पर औसत स्कोर 175 रहा है। अगर गुजरात और कोलकाता के बीच मैच में स्पिनर नहीं चले तो हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है। चेन्नई के खिलाफ पिछले मैच में गुजरात ने 231 रन बनाए थे।
GT vs KKR Probable playing 11
KKR Probable playing 11: श्रेयस अय्यर (कप्तान), सुनील नारायण, वेंकटेश अय्यर, फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), नितिश राणा, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, मिचेल स्टार्क और हर्षित राणा।
GT Probable playing 11: शुभमन गिल (कप्तान), डेविड मिलर, साई सुदर्शन, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), मोहित शर्मा,उमेश यादव, कार्तिक त्यागी।