Thursday, December 26, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशMaha Kumbh 2025: आग बुझाएंगे फायर फाइटिंग रोबोट, एडीजी देखा ग्रैंड रिहर्सल

Maha Kumbh 2025: आग बुझाएंगे फायर फाइटिंग रोबोट, एडीजी देखा ग्रैंड रिहर्सल

प्रयागराज: महाकुंभ में अग्निशमन सेवाओं की तैयारियों को परखने के लिए अपर पुलिस महानिदेशक पद्मजा चौहान (उत्तर प्रदेश, अग्निशमन एवं आपात सेवाएं) ने सोमवार को मुख्यालय अग्निशमन एवं आपात सेवाएं महाकुंभ मेला प्रयागराज का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मेले में आग से बचाव के लिए प्रयोग किए जाने वाले उपकरणों और वाहनों की स्थिति का जायजा लिया।

उन्होंने मेला क्षेत्र में आग की घटनाओं पर तत्काल काबू पाने के लिए प्रयोग किए जाने वाले अत्याधुनिक उपकरणों का ग्रैंड रिहर्सल भी देखा और तैयारियों पर संतोष जताया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के क्रम में इस बार हमारा प्रयास महाकुंभ को जीरो फायर इंसीडेंट बनाने का है। इसके बावजूद अगर कहीं कोई दुर्घटना होती है तो विभाग अत्याधुनिक उपकरणों के जरिए पल भर में आग पर काबू पा सकेगा।

ड्रेस रिहर्सल में दिखी तैयारियां

प्रयागराज के मुख्य अग्निशमन अधिकारी एवं मेला के नोडल अधिकारी प्रमोद शर्मा ने बताया कि निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस महानिदेशक के समक्ष स्मोक एग्जास्टर, हैंड कंट्रोल ब्रांच, रिवॉल्विंग ब्रांच डिवाइडिंग हेड, कलेक्टिंग हेड, बोल्ट कटर, इलेक्ट्रिक गल्प्स, कंबल, बैटरी चालित हाइड्रोलिक कटर, हरनेश, सर्चलाइट, सर्च लाइट, अग्निरोधी स्प्रे, फायर हुक, ट्रॉली माउंटेड हाई प्रेशर पोर्टेबल एक्सटिंग्विशर जैसे उपकरणों और वाहनों का ड्रेस रिहर्सल किया गया।

इसके अलावा हाथी पार्किंग में अग्निशमन रोबोट, एटीवी, फायर बुलेट, फोम टेंडर, एफक्यूआरवी, आर्टिकुलेटिंग वाटर टावर जैसे अत्याधुनिक उपकरणों का मॉक ड्रिल भी किया गया। महाकुंभ में पहली बार अग्निशमन रोबोट का प्रयोग किया जा रहा है। इन अग्निशमन रोबोट में नई तकनीक से आग बुझाने की क्षमता है। यह संकरी और भीड़भाड़ वाली गलियों में जहां अग्निशमन वाहन और अधिकारी प्रवेश नहीं कर पाते हैं, वहां आसानी से आग पर काबू पा सकेंगे।

आवश्यक दिशा-निर्देश दिए

अपर पुलिस महानिदेशक ने मुख्यालय अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा महाकुंभ के कार्यालय, बैरक, स्टोर आदि का स्थलीय निरीक्षण भी किया। उन्होंने मेस में बनने वाले भोजन की गुणवत्ता भी जांची। इसके बाद अपर पुलिस महानिदेशक ने मुख्यालय कोतवाली अग्निशमन केंद्र के सभागार कक्ष में महाकुंभ मेला ड्यूटी में उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों की बैठक ली। जिसमें उन्होंने मेला क्षेत्र में बुनियादी ढांचे को बेहतर बनाने के लिए पूरी स्थापना टीम में शामिल कर्मचारियों को निर्देश दिए।

यह भी पढ़ेंः-Shajapur News : ट्रेन से गिरकर जंगल में घायल पड़ा था युवक, रेलवे आरक्षक ने देवदूत बनकर बचाई जान

उन्होंने कहा कि टेंट की वायरिंग एवं उसमें लगाए गए विद्युत तार कनेक्शन को उचित कनेक्शन के साथ कंड्यूट किया जाए तथा मानकों के अनुरूप पंडालों में अग्निशमन सेवाएं प्रदान की जाएं। इसके साथ ही आग से बचाव पर विशेष ध्यान देने के निर्देश भी दिए। इस अवसर पर अपर पुलिस महानिदेशक अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा पद्मजा चौहान के साथ नोडल अधिकारी महाकुंभ मेला प्रमोद शर्मा, रविंद्र शंकर मिश्रा, अनुराग सिंह, अनुराग कुमार, सौरभ कुमार सिंह, मुख्य अग्निशमन अधिकारी जोन, संजीव कुमार सिंह, अग्निशमन अधिकारी कोतवाली, आशीष वर्मा, द्वितीय अग्निशमन अधिकारी कोतवाली सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें