Sukma encounter: सुकमा जिले के थाना भेज्जी क्षेत्र अंतर्गत एलारमाडगु, पालोड़ी और पोटकापल्ली से सुकमा डीआरजी और सीआरपीएफ बल नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर भंडारपदर की ओर गश्त और सर्चिंग के लिए रवाना हुए थे। अभियान के दौरान शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे भंडारपदर थाने से करीब 8 किलोमीटर दक्षिण में नगराम के जंगल में डीआरजी सुकमा पुलिस पार्टी और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई।
Sukma encounter: अब 4 नक्सलियों की पहचान बाकी
सर्चिंग के दौरान अब तक 3 महिला नक्सलियों समेत 10 वर्दीधारी नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं। साथ ही इंसास, एके-47, एसएलआर समेत कई हथियार और अन्य सामग्रियां बरामद की गई हैं। मारे गए 10 वर्दीधारी नक्सलियों में से 6 नक्सलियों की पहचान हो गई है। अन्य 4 नक्सलियों की पहचान होना बाकी है। मुठभेड़ में मारे गए 21 लाख रुपये के 6 इनामी नक्सलियों की पहचान हो गई है।
Sukma encounter: इन नक्सलियों की हुई पहचान
मारे गए नक्सलियों में सात पुरुष और तीन महिला नक्सली शामिल हैं। मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की पहचान 8 लाख के इनामी मड़कम मासा, उम्र 42 वर्ष, दक्षिण बस्तर डिवीजन एमआई इंचार्ज प्लाटून नंबर 4, 8 इंचार्ज डीवीसीएम, 2 लाख की इनामी महिला नक्सली दुधी हुंगी, मड़कम मासा की पत्नी, उम्र 35 वर्ष, प्लाटून नंबर 4 पार्टी सदस्य, 5 लाख के इनामी नक्सली लखमा माड़वी, उम्र 25 वर्ष, डिवीजन स्मॉल एक्शन टीम कमांडर/एसीएम, 2 लाख के इनामी नक्सली मड़कम जीतू, प्लाटून नंबर 4 पार्टी सदस्य, 2 लाख के इनामी महिला नक्सली मड़कम कोसी, प्लाटून नंबर 4 पार्टी सदस्य और 2 लाख के इनामी नक्सली कोवासी केस, प्लाटून नंबर 4 पार्टी सदस्य (मासा का रक्षक) के रूप में की गई है।
यह भी पढ़ेंः-Paper leak case: 10 ट्रेनी एसआई को मिली जमानत, डमी अभ्यर्थियों सहित 9 पर संकट
बस्तर आईजी सुंदरराज पी. ने मारे गए उपरोक्त नक्सलियों की पहचान की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करने के उद्देश्य से स्थानीय जिला पुलिस बल, डीआरजी एवं केन्द्रीय अर्धसैनिक बलों द्वारा बेहतर समन्वय एवं रणनीति के साथ कार्य करने के फलस्वरूप वर्ष 2024 में बस्तर संभाग अंतर्गत संचालित नक्सल विरोधी अभियान के दौरान अब तक कुल 207 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं। 787 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है तथा 789 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है तथा नक्सलियों से 262 हथियार बरामद किए गए हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)