Wednesday, November 20, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeखेलICC T20 Rankings: हार्दिक पांड्या फिर बने दुनिया के नंबर-1 ऑलराउंडर, तिलक...

ICC T20 Rankings: हार्दिक पांड्या फिर बने दुनिया के नंबर-1 ऑलराउंडर, तिलक ने लगाई लंबी छलांग

ICC T20 Rankings: आईसीसी ने ताजा टी20 रैंकिंग जारी कर दी है। इस रैंकिंग में भारतीय खिलाड़ियों का जलवा देखने को मिला है। ICC द्वारा जारी की गई टी20 रैंकिंग में भारत के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या एक बार फिर दुनिया के नंबर 1 ऑलराउंडर बन गए हैं। वहीं, टीम इंडिया के युवा स्टार बल्लेबाज तिलक वर्मा (Tilak Verma) ने बल्लेबाजी रैंकिंग में बड़ी छलांग लगाते हुए टॉप-3 में पहुंच गए हैं।

ICC T20 Rankings: तीसरे स्थान पर पहुंचे तिलक वर्मा

दरअसल हाल में संपन्न हुए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चार टी20 मैच के सीरीज में पांड्या के लगातार प्रदर्शन करने का इनाम मिला। यह दूसरी बार है जब पांड्या ने टी20 ऑलराउंडरों की नंबर 1 रैंकिंग हासिल की है। इससे पहले उन्होंने इस साल की शुरुआत में ICC पुरुष टी20 विश्व कप के बाद रैंकिंग हासिल की थी। भारत के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा ने सीरीज में दो शतक लगाकर 280 रन बनाए और टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग में 69 पायदान की लंबी छलांग लगाई। तिलक वर्मा अब तीसरे स्थान पर पहुंच गए।

ये भी पढ़ेंः- Womens Asian Champions Trophy : जापान को हराकर फाइनल में पहुंची भारतीय महिला हॉकी टीम

ICC T20 Rankings: संजू सैमसन को भी हुआ फायदा

वह टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव को पीछे छोड़ दिया है, जो चौथे स्थान पर खिसक गए हैं। तिलक वर्मा की तरह संजू सैमसन ने भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में 2 शतक लगाए लेकिन यह खिलाड़ी भी दो बार 0 पर आउट हो गया जिससे उसे टी20 रैंकिंग में नुकसान हुआ।

संजू सैमसन 22वें स्थान पर हैं। बड़ी बात यह है कि इस खिलाड़ी ने 17 बल्लेबाजों को पछाड़कर यह मुकाम हासिल किया है। गेंदबाजी विभाग में भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ नौवें स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया के एडम जाम्पा 5वें और नाथन एलिस 11वें स्थान पर है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें