Wednesday, November 20, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeछत्तीसगढ़नक्सलियों ने लगाए बैनर और पर्चे, BSF और ITBP के जवानों को...

नक्सलियों ने लगाए बैनर और पर्चे, BSF और ITBP के जवानों को दी चेतावनी

कांकेरः छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिले कांकेर के अंतागढ़ थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह नक्सलियों ने बैनर लगाए और पर्चे फेंके हैं। नक्सलियों द्वारा लगाए गए बैनर और पर्चे में बीएसएफ और आईटीबीपी के जवानों से बस्तर में चल रहे नक्सल विरोधी अभियान में शामिल न होने की अपील की गई है।

नक्सलियों ने माइक्रो फाइनेंस कंपनियों पर लगाए आरोप

साथ ही पहली बार माइक्रो फाइनेंस कंपनियों पर किसानों, मजदूरों और महिलाओं को लूटने का आरोप लगाया गया है। पुलिस ने बताया है कि इन सभी बैनर और पर्चे को जब्त कर लिया गया है। पुलिस के मुताबिक अंतागढ़ थाना क्षेत्र के अंतागढ़-कुहचे मार्ग और मद्रासीपारा में नक्सलियों ने बड़ी संख्या में बैनर लगाए हैं और पर्चे फेंके हैं, जिसमें बीएसएफ और आईटीबीपी के जवानों से बस्तर में हिंसा रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियानों में शामिल न होने की अपील की गई है।

पंचायत चुनाव का बहिष्कार

इसके साथ ही बैनर में नक्सलियों ने आरएसएस के लोगों को गांव, गली और कस्बों से खदेड़ने की बात कही है। इसके अलावा अबूझमाड़ में आर्मी ट्रेनिंग सेंटर का विरोध करते हुए पर्चे में आगामी पंचायत चुनाव का बहिष्कार करने की बात कही गई है। वहीं दूसरी ओर नक्सलियों ने पखांजूर थाना क्षेत्र के आसेबेड़ा-भिंगीदादर मार्ग पर जगह-जगह बैनर लगाकर माइक्रो फाइनेंस कंपनियों पर किसानों, मजदूरों और महिलाओं को लूटने का आरोप लगाया है।

यह भी पढ़ेंः-ट्रांसफर-पोस्टिंग पर सीएम नीतीश का ऐलान, जहां हैं वहीं बने रहेंगे नियोजित शिक्षक

माइक्रो फाइनेंस कंपनियों पर मनमानी का आरोप लगाते हुए लोगों से इन कंपनियों का विरोध करने की अपील की है। साथ ही गांव-गांव से माइक्रो फाइनेंस कंपनियों के एजेंटों को जान से मारने और भगाने की बात कही है। यह पहला मौका है जब माइक्रो फाइनेंस कंपनियां नक्सलियों के निशाने पर आई हैं। इस संबंध में अंतागढ़ थाने के टीआई विकास कुमार राय ने बताया कि नक्सलियों द्वारा लगाए गए सभी बैनर पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिए हैं। स्थिति सामान्य है, जवान सर्चिंग के लिए इलाके में निकले थे, वे भी लौट आए हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें