Thursday, November 21, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशसात दिवसीय राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारम्भ , जिलाधिकारी ने खिलाड़ियों...

सात दिवसीय राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारम्भ , जिलाधिकारी ने खिलाड़ियों को किया प्रोत्साहित

Bihar News : जिलाधिकारी वैभव चौधरी ने सात दिवसीय राज्य स्तरीय विद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। इस दौरान उत्साहपूर्ण वातावरण में आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर जिलाधिकारी ने राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग ले रहे प्रतिभागियों एवं संबंधित दल संरक्षक से परिचय प्राप्त कर बेहतर प्रदर्शन के लिए खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया।

जिलाधिकारी ने खिलाड़ियों को किया प्रोत्साहित    

उक्त अवसर पर जिलाधिकारी ने उपस्थित प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि, सात दिवसीय राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को अपने प्रतिभा प्रदर्शन हेतु उचित मंच प्रदान करता है एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन संबंधित खिलाड़ी को पहचान बनाने में मदद करेगा साथ ही निरंतर अच्छा प्रदर्शन सुखद भविष्य निर्माण में भी सहायक होगा। अत: प्रतेयक प्रतिभागी को मैच में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए तत्पर होना चाहिए। इसके साथ ही जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि, राज्य सरकार प्रत्येक युवा के समेकित विकास हेतु कृत संकल्पित है।

प्रतियोगिता में कुल 38 टीमें ले रही भाग  

बता दें, युवाओं को उच्च शिक्षा प्राप्ति में सहायता के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित है, साथ ही कई तरह के खेल की  प्रतियोगिताओं का जिला स्तर निरंतर आयोजन प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को उच्च स्तर पर प्रतिभा प्रदर्शन हेतु सेतु के  रूप में कार्य करता है। जिलाधिकारी वैभव चौधरी ने युवाओं से पूर्ण तत्परता से सही दिशा में कार्य करने एवं प्राप्त अवसरों से लाभान्वित होने की सलाह दी। दिनांक:10.11.24 से 16.11.24 तक आयोजित राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में कुल 38 टीम भाग ले रही है।

ये भी पढ़ें: CM Yogi बोले- ‘प्रोडक्शन ऑफ दंगाई एंड अपराधी’, इसे कहते हैं PDA

Bihar News : 16 तारिख को होगा फाइनल मैच  

20 ओवर का फाइनल मैच दिनांक :16.11.24 को आयोजित होगा। उप विकास आयुक्त संजय कुमार निराला ने उपस्थित खिलाड़ियों को अच्छे प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया गया। बता दें, आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर जिला खेल पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित रहें।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें