Jind News : नरवाना में सोमवार को एक युवक पर कुछ युवकों ने तेजधार हथियार से हमला कर दिया। घायल युवक को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति का जायजा लिया और आगे की तलाश में जुट गई।
हमले के दौरान घायल की मौत
बता दें, इस हमले में दो युवक भी घायल हुए हैं, जिनको इलाज के लिए अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान घायल की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि, मृतक युवक परिवार का इकलौता बेटा था और बारहवीं पास करने के बाद वह नरवाना में कोचिंग सेंटर में कोचिंग ले रहा था। सोमवार शाम को कोचिंग के बाद वह घर वापस वापस लौट रहा था इस दौरान कई लोगों ने उस पर हमला कर दिया और मौके से फरार हो गए।
ये भी पढ़ें: Noida : बिल्डिंग की 12वीं मंजिल पर लटका युवक , लोगों ने बचाई जान
Jind News : शव का कराया गया पोस्टमार्टम
इस दौरान आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया, वहीं स्थानीय लोगों ने गंभीर रूप से घायल आर्यन को नागरिक अस्पताल नरवाना पहुंचाया। जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर शहर थाना प्रभारी रामनिवास, सीआईए स्टाफ कर्मी मौके पर पहुंच गए। पुलिस हमलावरों की धरपकड़ के लिए छापेमारी कर रही है। फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल नरवाना के शवगृह में रखवा दिया है।