Friday, December 20, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ में बड़ी मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने 30 नक्सलियों का मार गिराया, सर्च...

छत्तीसगढ़ में बड़ी मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने 30 नक्सलियों का मार गिराया, सर्च ऑपरेशन जारी

Chhattisgarh Naxals Encounter: छत्तीसगढ़ में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने शुक्रवार को 30 नक्सलियों को मार गिराया है। पुलिस ने नक्सलियों के पास से भारी मात्रा में स्वचालित हथियार बरामद किए हैं। मुठभेड़ के बाद पुलिस पूरे इलाके में अन्य नक्सलियों की तलाश कर रही है। नारायणपुर-दंतेवाड़ा सीमा पर माड़ इलाके में पुलिस के साथ मुठभेड़ में पुलिस को यह सफलता मिली है।

नारायणपुर-दंतेवाड़ा सीमा पर हुई मुठभेड़

बता दें, पुलिस को नारायणपुर और दंतेवाड़ा जिले की सीमा पर स्थित अबूझमाड़ इलाके में माओवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। सूचना मिलने के बाद नारायणपुर और दंतेवाड़ा जिले से सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम को नक्सल विरोधी अभियान के लिए भेजा गया था। पुलिस के मौके पर पहुंचने के बाद नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की।

ये भी पढ़ेंः- Navratri special: इस किले में लेटी हुई अवस्था में है मां, दर्शन के लिए दूर-दूर से आते हैं लोग

भारी मात्रा में हथियार बरामद

सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में 30 नक्सलियों को मार गिराया है। सुरक्षा बलों ने उनके शव भी बरामद किए हैं। उनके पास से एके 47 राइफल, एसएलआर समेत कई घातक हथियार बरामद किए गए हैं। मुठभेड़ में किसी जवान के घायल होने की खबर नहीं है। इससे पहले गुरुवार को बस्तर क्षेत्र के सुकमा में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ के दौरान नक्सलियों के अस्थायी कैंप को ध्वस्त कर दिया था। भारी मात्रा में विस्फोटक और अन्य सामान भी बरामद किया गया था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें