RaeBareli News : जिले में तीन दिन से लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बारिश में भारी मकान गिर रहे हैं, सड़कें टूट गई हैं और बिजली गिरने से एक की मौत भी हो गई है। नदियाँ उफ़ान पर हैं और प्रशासन एसएफ़ की मदद से तटवर्ती लोगों को सुरक्षित स्थान पर रखा गया है।
बिजली की चपेट में आये किसान की मौत
गौरतलब है कि, शुक्रवार से लगातार हो रही बारिश ने अब तक के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। शहर में इस दौरान एक सड़क धंस गई और कई फिट का गढ्ढा बन गया। वहीं एक किसान जो अपने मवेशियों के लिए खेत में चारा काटने गया था, आकाशीय बिजली की चपेट में आकर तड़प कर गिर गया, आस-पास के किसान दौड़कर उनके पास पहुंचे और उन्हें उठाकर पास के एक निजी अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
लगातार बारिश से दो कच्चे मकान ढह गए
वहीं बछरावां के ग्राम मेहरबान खेड़ा मजरे शेखपुर समोधा की है गांव के रहने वाले वीरेंद्र कुमार पुत्र दुर्गाप्रसाद अपनी पत्नी सीमा वा पुत्री सपना के साथ अपने कच्चे मकान के अंदर थे। दो दिन से लगातार हो रही बारिश के चलते उनका मकान शनिवार की रात पूरी तरह से ढह गया। किसी तरह से उन लोगों ने बाहर निकलकर अपनी जान बचाई।
गजियापुर मजरे शेखपुर समोद्या गांव के रहने वाले जगदीश पुत्र चिरंजीवी अपनी पत्नी सोनी तीन बच्चों के साथ अपने मकान के पिछले हिस्से में थे। रविवार की सुबह उनके मकान का आगे का हिस्सा भरभराकर नीचे ढह गया। परिवार के सभी लोग पिछले हिस्से में थे, इसलिये किसी प्रकार की कोई जनहानि नही हुई है।
ये भी पढ़ें: एनिमेशन सेक्टर का बॉस बनेगा भारत, पैदा होंगे 5 लाख रोजगार, जानिए कैसे
RaeBareli News: पीड़ितों को दी जाएगी सरकारी सहायता
दोनों ग्राम सभा के प्रधानों ने बताया है कि, पीड़ित व्यक्तियों के हुए नुकसान का जायजा लिया जा रहा है, जिससे जल्द से जल्द इनको सरकारी सहायता मुहैया कराई जा सके। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने बताया कि बारिश से हुए नुकसान के लिए टीमों का गठन किया गया है। नुकसान का आकलन किया जाएगा।