Thursday, December 19, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeटॉप न्यूज़ब्रुनेई के सुल्तान के आलीशान महल में PM मोदी का हुआ स्वागत,...

ब्रुनेई के सुल्तान के आलीशान महल में PM मोदी का हुआ स्वागत, कई अहम मुद्दों पर हुई चर्चा

PM Modi Brunei Visit , नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो देशों की अपनी यात्रा के पहले चरण में मंगलवार को ब्रुनेई पहुंचे। जहां पीएम मोदी का जोरदार स्वागत हुआ। वहीं बुधवार को पीएम मोदी ने ब्रुनेई के सुल्तान हाजी हसन अल बोल्किया से द्विपक्षीय बैठक की। इस दौरान उन्होंने कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई।

दोनों के बीच व्यापार, वाणिज्यिक संबंधों और लोगों के बीच आदान-प्रदान को बढ़ाने के बारे में चर्चा की गई। इससे पहले पीएम मोदी का सुल्तान और उनके परिवार के सदस्यों ने इस्ताना नूरुल इमान में स्वागत किया। यह सुल्तान का आधिकारिक निवास और ब्रुनेई सरकार का मुख्यालय है। पीएम मोदी बुधवार को ब्रुनेई से सिंगापुर के लिए रवाना हो जाएंगे।

द्विपक्षीय यात्रा पर ब्रुनेई आने वाले पहले पीएम

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्विपक्षीय यात्रा पर ब्रुनेई आने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं। हालांकि वर्ष 2013 में तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह 11वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए ब्रुनेई गए थे। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को दो दिवसीय दौरे पर ब्रुनेई दारुस्सलाम पहुंचे। जहां क्राउन प्रिंस हिज रॉयल हाईनेस प्रिंस हाजी अल-मुहतादी बिल्लाह ने उनका स्वागत किया। इसके अलावा पीएम मोदी को एयरपोर्ट पर ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ भी प्रदान किया गया।

बच्ची की पेंटिंग देख खुश हुए PM मोदी

इसके बाद पीएम मोदी जब ब्रुनेई की राजधानी बंदर सेरी बेगवान के एक होटल में पहुंचे, तो भारतीय समुदाय के लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया। उन्होंने समुदाय के लोगों से बातचीत की साथ ही एक बच्ची ने मोदी को उनका ‘स्केच’ भेंट किया। पीएम मोदी एक बच्ची की बनाई पेंटिंग को देखकर काफी खुश नजर आए।

ये भी पढ़ेंः- ब्रुनेई और सिंगापुर की ऐतिहासिक यात्रा पर रवाना हुए PM मोदी, जानें भारत के लिए क्यों अहम है ये दौरा

प्रधानमंत्री ने बच्ची को अपना ऑटोग्राफ दिया। जिसका वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि वहां मौजूद लोग ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगा रहे हैं। इस दौरान पीएम मोदी के साथ सेल्फी लेने वालों में काफी उत्साह दिखा। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

दरअसल पीएम मोदी की यह यात्रा इस मायने में भी खास है क्योंकि भारत के किसी भी प्रधानमंत्री की यह पहली यात्रा है। इसके साथ ही, इस वर्ष दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों के 40 वर्ष भी पूरे हो रहे हैं।

अपनी लाइफस्टाइल को लेकर चर्चा में रहते है सुल्तान

ब्रुनेई के सुल्तान दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से एक हैं और उनकी जीवनशैली के बारे में काफी चर्चा होती है। बोल्कियाह के पास 7,000 कारों के साथ-साथ एक निजी जेट भी है। सुल्तान हाजी हसनल बोल्किया ने 1967 में ब्रुनेई की गद्दी संभाली थी, तब उनकी उम्र सिर्फ 21 साल थी। महज 4.5 लाख की आबादी वाले ब्रुनेई पर बोल्किया परिवार 600 साल से राज कर रहा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें