Wednesday, January 15, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशऑपरेशन भेड़ियाः बहराइच पहुंच पीड़ितों से मिले वन मंत्री, CM Yogi ने...

ऑपरेशन भेड़ियाः बहराइच पहुंच पीड़ितों से मिले वन मंत्री, CM Yogi ने दिए ये निर्देश

बहराइचः बहराइच में ऑपरेशन भेड़िया (Operation Wolf) पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नजर है। उनके निर्देश पर वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. अरुण कुमार सक्सेना बुधवार को बहराइच पहुंचे। वन मंत्री ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ बैठक भी की। उन्होंने यहां कई गांवों का दौरा किया और ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि आम लोगों की सुरक्षा और भेड़ियों को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम पूरी तत्परता से काम कर रही है। सुरक्षा के लिए वन विभाग ड्रोन मैपिंग कर रहा है। इसके साथ ही थर्मल ड्रोन से भेड़ियों को पकड़ने के लिए निगरानी भी चल रही है। उधर, जिला प्रशासन की ओर से चार मृतकों के आश्रितों को पांच-पांच लाख रुपये की अनुग्रह राशि पहले ही दी जा चुकी है। शेष के परिजनों को जल्द ही राशि जारी कर दी जाएगी।

अधिकारियों के साथ गांवों में पहुंचे वन मंत्री

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर बहराइच पहुंचे वन मंत्री उन गांवों में भी पहुंचे जहां भेड़ियों ने आम लोगों पर हमला किया है। वन मंत्री ने पीड़ित परिवारों के साथ ग्रामीणों से भी बात की। उन्होंने कहा कि समस्या के समाधान को लेकर विभाग सजग है। वन विभाग की टीम बचे हुए तीन भेड़ियों को पकड़ने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। वन मंत्री ने आम जनता से अपील की है कि किसी भी हालत में रात में बाहर न सोएं। बच्चों को साथ रखें। दरवाजे खुले न छोड़ें। उन्हें बंद रखें, जब तक भेड़िया न पकड़ा जाए, लाठी आदि लेकर समूह में निकलें। वन मंत्री के साथ मौके पर प्रमुख मुख्य वन संरक्षक एवं विभागाध्यक्ष सुधीर कुमार शर्मा, प्रमुख मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) संजय श्रीवास्तव आदि भी मौजूद रहे।

अब तक तीन भेड़ियों को पकड़ने में मिली सफलता

प्रमुख मुख्य वन संरक्षक वन्यजीव संजय श्रीवास्तव ने बताया कि भेड़ियों को पकड़ने के लिए 16 टीमें लगाई गई हैं। 12 जिला स्तरीय अधिकारी भी यहां कैंप कर रहे हैं। अपर प्रमुख मुख्य वन संरक्षक रेनू सिंह भेड़िया पकड़े जाने तक यहीं कैंप करती रहेंगी। डीएफओ बाराबंकी आकाश बधावन और डीएफओ नवीन प्रकाश भी ‘ऑपरेशन भेड़िया’ को सकुशल पूरा करने में जुटे हुए हैं। भेड़ियों को ट्रैंकुलाइज करने के लिए दो डॉक्टर भी पहुंचे

भेड़ियों को पकड़ने के लिए वन विभाग अलर्ट है। ड्रोन और थर्मल ड्रोन से मैपिंग की जा रही है। भेड़ियों को ट्रैंकुलाइज करने के लिए चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन से अनुमति मिल गई है। इसके लिए बहराइच में टीम के साथ दो डॉक्टर भी काम कर रहे हैं।

जिन घरों में दरवाजे नहीं हैं, वहां लगाए जा रहे हैं दरवाजे

बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि जिन घरों में दरवाजे नहीं हैं, वहां विभिन्न फंड से दरवाजे लगाए जा रहे हैं। इसके लिए सीएसआर और अन्य फंड से पैसा दिया जा रहा है। गांवों में रात्रि गश्त की जा रही है। वहीं, आम लोगों और महिलाओं को जागरूक करने के लिए आशा कार्यकर्ताओं की भी ड्यूटी लगाई गई है।

यह भी पढ़ेंः-Rajasthan: छेड़छाड़ व दुष्कर्म के झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर पैसे ऐंठने वाली महिला गिरफ्तार

चार मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख के चेक

सीएम योगी के निर्देश पर भेड़ियों के हमले में जान गंवाने वाले चार मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख का चेक दिया गया है, जबकि शेष पीड़ित परिवारों को जल्द ही अनुग्रह राशि दी जाएगी। जिला प्रशासन की ओर से अब तक अख्तर रजा, प्रतिभा, किशन, संध्या के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये का चेक उपलब्ध कराया जा चुका है। शेष मामलों पर कार्रवाई की जा रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें