Sultanpur: सर्राफा दुकान में दिनदहाड़े घुसे हथियारबंद बदमाश, करोड़ों की डकैती डालकर फरार

21
jewellery-shop-in-broad-daylight-in-sultanpur

सुलतानपुरः जिले के शहर थाना क्षेत्र के चौक स्थित एक ज्वैलर्स की दुकान पर नकाबपोश हथियारबंद बदमाशों ने दिनदहाड़े धावा बोल दिया। बदमाश दुकान से नकदी और जेवरात बैग में भरकर करोड़ों रुपये लूटकर फरार हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। शहर के ठठेरी बाजार स्थित भरत जी ज्वैलर्स की दुकान में बुधवार दोपहर नकाब पहने पांच हथियारबंद बदमाश घुस गए।

तमंचे के दम पर लूट

इस दौरान ज्वैलर्स और दुकान के अंदर मौजूद अन्य लोगों को तमंचे की नोक पर लेकर दो बदमाशों ने दुकान में रखी नकदी, सोने-चांदी के जेवरात एक बड़े बैग में भरने लगे। मिनटों में बैग भरने के बाद बदमाशों ने ज्वैलर्स को धमकाया और दुकान से डकैती डालकर हथियार लहराते हुए फरार हो गए। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा, सीओ सिटी शिवम मिश्रा और नगर कोतवाली एके द्विवेदी समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और जांच की। एसपी ने बताया कि नकाबपोश बदमाश सराफा दुकान से माल लूटकर फरार हो गए हैं। बदमाशों की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है। फुटेज के आधार पर बदमाशों को पकड़ने के लिए जिले में नाकेबंदी कर दी गई है। उनकी तलाश में क्राइम ब्रांच समेत कई थानों की फोर्स लगा दी गई है। जल्द ही लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ेंः-Bengal doctor rape-murder case: अभिषेक बनर्जी ने तोड़ी चुप्पी, सीबीआई पर उठाए सवाल

आईजी प्रवीण कुमार ने लिया घटना का जायजा

सुलतानपुर में सर्राफा कारोबारी के यहां बड़ी डकैती की वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) प्रवीण कुमार घटना का जायजा लेने मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम के साथ मौके से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं और डकैती करने वाले बदमाशों के बारे में सुराग लगाए जा रहे हैं। बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस की पांच टीमें और क्राइम ब्रांच लगाई गई है। जिले की सीमाओं पर नाकेबंदी कर दी गई है। बदमाशों को पकड़कर रकम बरामद कर ली जाएगी। फिलहाल सर्राफा कारोबारी ने बताया है कि बदमाश 3 किलो सोना, 30 किलो चांदी के जेवरात और नकदी समेत करीब 5 करोड़ रुपये का माल लूटकर ले गए हैं। सर्राफा कारोबारी से माल का अंतिम आकलन कराया जा रहा है।

रिपोर्ट- संतोष दूबे, सुल्तानपुर

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)