spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeमनोरंजनबैंक खाते को लेकर क्यों परेशान हुईं फराह खान, जेमी लीवर को...

बैंक खाते को लेकर क्यों परेशान हुईं फराह खान, जेमी लीवर को कही ये बात

Mumbai: फिल्ममेकर और कोरियोग्राफर Farah Khan ने कॉमेडियन और एक्ट्रेस Jamie Lever  के साथ एक मजेदार वीडियो शेयर किया। वीडियो में वह उनकी नकल करते नजर आ रही हैं। साथ ही उन्होंने खुलासा किया कि, उन्हें डर है कि एक दिन जेमी लीवर उनके बैंक अकाउंट से भी पैसे निकाल लेंगी।

फाराह ने शेयर किया वीडियो 

दरअसल, Farah Khan ने इंस्टाग्राम पर एक रील वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में जैमी को फराह की नकल करते हुए देखा जा सकता है। जैमी फराह की नकल करते हुए उनकी गाड़ी में बैठ रही है। इस दौरान वह ब्लैक टी-शर्ट और ब्लू डेनिम जींस पहनी हुई हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Farah Khan Kunder (@farahkhankunder)

वीडियो में जेमी फराह की आवाज में ड्राइवर को “चलो गाड़ी खोलो…” बोल रही हैं। इतने में फराह खान हरे रंग की ड्रेस पहनी हुई पहुंचती है। और मजाकिया भाव में ड्राइवर से “अंधा है क्या तू..दिखाई नहीं देता है क्या..किसी को भी बिठा रहा है गाड़ी में…” कहती हैं। फिर वह जेमी को कार से बाहर खींचती है और किस करते हुए कहती है, “कल तो मेरे बैंक भी पहुंच जाएगी ये लड़की।” और फिर उसे घर जाने के लिए कहती है। फराह ने वीडियो शेयर कर कैप्शन में “मेरा सबसे सेक्सी संस्करण! मुझे डर है कि वह जल्द ही मेरी आवाज से मेरा बैंक खाता सक्रिय कर देगी… लव यू” लिखा है।

ये भी पढ़ें: अक्षय की पड़ोसी बनेंगी Shraddha Kapoor , रेंट पर लेंगी लग्जरी फ्लैट

‘हाउसफुल 4’ का हिस्सा रहीं जेमी  

बता दें कि, Jamie Lever पेशे से कॉमेडियन और वरिष्ठ अभिनेता जॉनी लीवर की बेटी हैं। उन्होंने 2012 से मुंबई के कॉमेडी स्टोर में स्टैंड-अप कॉमेडियन के तौर पर परफॉर्म किया है। वह 2013 में सोनी चैनल पर ‘कॉमेडी सर्कस के महाबली’ में नजर आ चुकी हैं। उन्होंने 2015 में फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया। अब्बास मस्तान द्वारा निर्देशित इस कॉमेडी फिल्म में स्टैंड-अप कॉमेडियन कपिल शर्मा मुख्य भूमिका में हैं।

Jamie Lever ‘हाउसफुल 4’, ‘भूत पुलिस’, ‘यात्री’ और ‘क्रैक’ जैसी फिल्मों का हिस्सा रही हैं। उन्होंने ‘आ ओक्कती अडक्कू’ से तेलुगु इंडस्ट्री में डेब्यू किया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें