Monday, December 16, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशMathura: कुट्टू के आटे से बने पकोड़ी खाने वाले 50 लोगों की...

Mathura: कुट्टू के आटे से बने पकोड़ी खाने वाले 50 लोगों की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्ती

Mathura , मथुरा: यूपी के मथुरा में कृष्ण जन्माष्टमी के व्रत के दौरान कुट्टू के आटे से बने पकौड़े खाने से 50 से ज्यादा लोग बीमार हो गए। इन सभी को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना मथुरा के फरह क्षेत्र की है। कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर कुट्टू के आटे से बने पकौड़े बनाए गए थे।

50 से ज्यादा लोग हुए बीमार

पकौड़ी खाने के कुछ देर बाद ही लोगों को पेट दर्द, उल्टी और दस्त की शिकायत होने लगी। बीमार लोगों को तुरंत फरह के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। कुछ मरीजों की हालत बिगड़ने लगी, जिसके बाद छह लोगों को आगरा के एसएन अस्पताल रेफर कर दिया गया। इसके अलावा 15 लोगों को मथुरा के जिला अस्पताल और 11 लोगों को वृंदावन के एक अस्पताल में रेफर किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात स्टाफ नर्स जसवंत यादव ने बताया कि फूड प्वाइजनिंग के कारण महिलाओं और बच्चों समेत 50 से ज्यादा लोग बीमार हो गए हैं।

ये भी पढ़ेंः- तालीबानी बर्बरता ! चोरी के आरोप में युवक के प्राइवेट पार्ट में डाला मिर्च पाउडर, Video Viral

खाद्य विभाग में मचा हड़कंप

दरअसल इन लोगों ने कुट्टू के आटे से बनी पकौड़ी खाई थी, जिसकी वजह उनकी तबीयत खराब हुई। वहीं जिन लोगों की तबीयत बिगड़ी है, उनमें परखम, बड़ौदा, मिर्जापुर, मखदूम खैरात गांव के लोग शामिल हैं। फिलहाल सभी लोगों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। लेकिन, इस घटना से खाद्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें