spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डAamir Khan ने तीसरी शादी को लेकर किया चौंका देने वाला खुलासा

Aamir Khan ने तीसरी शादी को लेकर किया चौंका देने वाला खुलासा

Mumbai: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट, यानि सुपरस्टार Aamir Khan वर्क फ्रंट के साथ-साथ अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी सुर्खियों में बने रहते हैं। बता दें, आमिर खान की 2 शादियां हुई थी। उनकी पहली शादी 18 अप्रैल 1986 को रीना दत्ता के साथ हुई थी, जिनसे उनका एक बेटा जुनैद और बेटी ईरा है। लेकिन साल 2002 में आमिर का ये रिश्ता खत्म हो गया और रीना ने दोनों बच्चों को अपनी कस्टडी में ले लिया। इसके बाद आमिर खान उनकी दूसरी पत्नी किरण राव के साथ शादी के बंधन में बंध गए और उनसे आमिर का आजाद नाम का एक बेटा है जिसका जन्म सरोगेसी से हुआ था।

तीसरी शादी को लेकर कही ये बात

साल 2021 में Aamir Khan और किरण राव ने आपसी सहमति से अलग होने का ऐलान कर दिया था। वहीं अब रिया चक्रवर्ती के पॉडकास्ट में आमिर खान ने तीसरी शादी करने को लेकर बताया कि, “शादी वो कैनवास है जिसे दो लोग मिलकर रंगते हैं। क्या आप फिर से शादी करेंगे? पूछने पर आमिर ने कहा- मैं अब 59 का हो गया हूं। ‘मुझे नहीं लगता दोबारा कर पाऊंगा’

गौरतलब है कि, सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस में मुख्य आरोपी रहीं रिया चक्रवर्ती इन दिनों यूट्यूब पर पॉडकास्ट कर रही हैं वहीं उनके अच्छे दोस्त आमिर खान इस शो में बतौर मेहमान पहुंचे। आमिर खान ने तमाम सवालों के जवाब दिए। वहीं शो के दौरान आमिर ने तीसरी शादी को लेकर भी बातचीत की।

ये भी पढ़ें: Priyanka Chopra के भाई की सगाई में शामिल हुईं मन्नारा, फंक्शन का वीडियो वायरल

मैं एक बेहतर इंसान बनने की तरफ काम कर रहा हूं- आमिर

बॉलीवुड सुपरस्टार ने कहा, “मुझे नहीं लगता कि मैं अब दोबारा शादी कर पाऊंगा। मुश्किल लग रहा है मुझे। इस वक्त इतने रिश्ते हैं मेरी जिंदगी में। मैं फिर एक बार अपने परिवार से जुड़ गया हूं। मेरे बच्चे हैं, भाई हैं और बहनें हैं।” आमिर खान ने कहा कि मैं उन लोगों के साथ खुश हूं जो मेरे करीब हैं। मैं एक बेहतर इंसान बनने की तरफ काम कर रहा हूं। आमिर खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्टर साल 2007 में आई आइकॉनिक फिल्म ‘तारे जमीन पर’ का सीक्वल बनाने में बिजी हैं। इस फिल्म का नाम ‘सितारे जमीन पर होगा’। फिल्म में जेनेलिया डिसूजा फीमेल लीड रोल करती नजर आएंगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें