Pakistan Bus Accident , इस्लामाबाद: पाकिस्तान में रविवार को दो बस हादसे में 41 लोगों की मौत हो गई। जबकि कई लोग घायल हो गए। इस हादसे में मारने वालों में 12 तीर्थयात्री भी शामिल हैं जो ईरान जा रहे थे। पहली दुर्घटना बलूचिस्तान की है। यह दुर्घटना मकरान के तटीय राजमार्ग पर तब हुई जब इराक से ईरान के रास्ते लौट रहे शिया मुस्लिम तीर्थयात्रियों की बस के ब्रेक बलूचिस्तान से गुजरते समय फेल हो गए। इस दुर्घटना में 13 लोगों की मौत हो गई जबकि 32 लोग घायल हो गए।
POK की सीमा के पास हुआ हादसा
दूसरी घटना पंजाब प्रांत और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (POK) की सीमा के पास हुई। यहां एक बस खाई में गिर गई, जिसमें 29 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बस कहुता से रावलपिंडी जा रही थी। बस जैसे ही रावलकोट इलाके में पहुंची वैसे ही सड़क से उतर गई और गहरी खाई में गिर गई। महिलाओं और बच्चों समेत पीड़ितों को रावलकोट के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। इस बीच मलबे से लोगों को निकालने के लिए बचाव अभियान जारी है।
इस हादसे में घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जिनमें से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। बता दें कि पिछले सप्ताह भी इसी तरह की एक बड़ी घटना हुई थी, जब इराक जा रहे तीर्थयात्रियों की एक बस ईरान के यज्द शहर में दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। इसमें 28 पाकिस्तानी मारे गए थे और 23 अन्य घायल हो गए थे।
ये भी पढ़ेंः- नेपाल बस हादसे में अब तक 27 की मौत, PM मोदी ने जताया दुख, मुआवजे का किया ऐलान
पाकिस्तान के राष्ट्रपति ने हादसे पर जताया दुख
इस भीषण सड़क हादसे पर पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) ने द्वारा एक्स पर किए गए एक पोस्ट में कहा, पाकिस्तान के राष्ट्रपति जरदारी ने दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की और कहा कि दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। उन्होंने राहत कार्य में तेजी लाने की जरूरत पर भी जोर दिया।
वहीं पंजाब प्रांत की मुख्यमंत्री मरियम नवाज ने इस घटना (Pakistan Bus Accident) पर दुख जताते हुए ट्विटर पर लिखा, “कहूता में बस दुर्घटना में 29 लोगों की मौत से मैं बहुत दुखी हूं। अल्लाह मृतकों को शांति और उनके प्रियजनों को धैर्य प्रदान करें।”