Friday, December 20, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डBihar Weather Today: झमाझम बारिश से सड़कों का हाल बेहाल, इन जिलों...

Bihar Weather Today: झमाझम बारिश से सड़कों का हाल बेहाल, इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

Bihar weather forecast today : बिहार में मानसून सीजन 2 की सक्रियता और गतिविधियां लगातार जारी हैं। लगातार तेज बारिश से कुछ शहरों में जलभराव के हालात हो गये है। वहीं एक्टिव मानसून को देखते हुए मौसम विभाग ने भी प्रदेश के 5 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है।

इन जिलों में येलो अलर्ट जारी

  • बक्सर
  • कैमूर
  • रोहतास
  • औरंगाबाद
  • गया

इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी 

  • कैमूर
  • रोहतास
  • जमुई
  • नवादा
  • गया
  • औरंगाबाद
  • मुजफ्फरपुर
  • बांका

वहीं 24 अगस्त को पटना, गया, अरवल, जहानाबाद, नालंदा, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, सारण, सीवान, वैशाली, बक्सर और भोजपुर में एक दो जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। बता दें, मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को पश्चिमी चंपारण के लौरिया में 74.2 मिमी, भभुआ के अधवारा में 71 मिमी, पश्चिमी चंपारण के सिकटा में 68.6 मिमी, सीतामढ़ी के ढेंगाब्रिज में 55.6 मिमी, सोनबरसा में 38.6 मिमी, पश्चिमी चंपारण के रामनगर में 32 मिमी, रोहतास के चेनारी में 32 मिमी में झमाझम बारिश हुई।

ये भी पढ़ें: Mp Weather Update : अगस्त में भी जारी रहेगा तेज बारिश की दौर, इन 27 जिलों में बारिश का अलर्ट

24 प्रतिशत से कम हुई बारिश 

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक 21 अगस्त तक बिहार में सामान्य से 24 प्रतिशत कम बारिश दर्ज की गई है। वहीं मानसून अवधि में अब तक 690.9 मिमी बारिश होनी थी लेकिन मात्र 525 मिमी बारिश हुई है। कम बारिश की वजह से एक ओर जहां खेती की गतिविधियां प्रभावित हुई हैं तो दूसरी और पानी की समस्या से भी आने वाले दिनों में लोगों को दो-चार होना पड़ेगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें