Thursday, December 19, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeआस्थाJhulan Mahotsav: भगवान श्रीकृष्ण भक्तों के लिए सबसे महत्वपूर्ण त्योहारों में से...

Jhulan Mahotsav: भगवान श्रीकृष्ण भक्तों के लिए सबसे महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक, जानें क्या है खास

Jhulan Mahotsav , सहरसा: सनातन धर्म संस्कृति में चातुर्मास प्रारंभ होते ही त्योहारों का सिलसिला शुरू हो जाता है। सावन माह में त्योहारों की धूम रहती है। इसमें सावन पूर्णिमा के दिन रक्षाबंधन व झूलन महोत्सव का आयोजन पूरी श्रद्धा के साथ किया जाता है। शहर के शंकर चौक स्थित राम जानकी ठाकुरबाड़ी व महावीर चौक स्थित महावीर मंदिर परिसर में झूलन महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है।

सजाई जाती हैं झांकियां

इस अवसर पर मंदिर को फूलों से आकर्षक ढंग से सजाया गया है। जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु भगवान श्रीकृष्ण की पूजा-अर्चना कर झूलन महोत्सव का लाभ उठा रहे हैं। शंकर चौक ठाकुरबाड़ी मंदिर व्यवस्थापक रंजीत दास ने बताया कि सावन शुक्ल तृतीया से पूर्णिमा तक झूलन महोत्सव मनाया जाता है। इस महोत्सव में भगवान लड्डू गोपाल को झूले पर बिठाया जाता है। वहीं मंदिर में प्रतिदिन भगवान की आकर्षक झांकी सजाई जाती है।

नए आभूषणों से सजाए जाते हैं भगवान

साथ ही प्रतिदिन उन्हें अलग-अलग वस्त्र व आभूषण पहनाए जाते हैं। लोग बारी-बारी से भगवान को झूला झुलाते हैं और आकर्षक छवि का दर्शन कर पुण्य के भागी बनते हैं। उन्होंने बताया कि मंदिर में भजन कीर्तन भी प्रस्तुत किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि महोत्सव में भगवान को प्रतिदिन माखन मिश्री व अन्य व्यंजनों का भोग लगाने, उन्हें झूला झुलाने व आरती व प्रसाद वितरण का सिलसिला रक्षाबंधन तक चलता रहता है। इस महोत्सव में भगवान को प्रतिदिन नए आभूषणों से सजाया जाता है और आकर्षक झांकी बनाई जाती है। इस अवसर पर अन्य मूर्तियों के साथ विशाल शिवलिंग भी बनाया गया है। महावीर चौक मंदिर में झूलन उत्सव भी मनाया जा रहा है।

यह भी पढ़ेंः-Bihar News: बिहार के भागलपुर में टूटा पुल , कई गांवों में मची तबाही

मंदिर के पंडित ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मंदिर में झूलन उत्सव का भव्य आयोजन किया गया है। भगवान कृष्ण को टोकरी में लेकर चल रहे वासुदेव की मूर्ति लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। मालूम हो कि झूलन महोत्सव भगवान कृष्ण के अनुयायियों के लिए सबसे महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है। जो सावन माह में मनाया जाता है। इस अवसर पर भव्य मेले का भी आयोजन किया गया है। जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु जुट रहे हैं। कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर भी तैयारियां की जा रही हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें