Sunday, December 22, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशज्येष्ठ माह का पहला बड़ा मंगल आज, हनुमान मंदिरों में उमड़ी भीड़,...

ज्येष्ठ माह का पहला बड़ा मंगल आज, हनुमान मंदिरों में उमड़ी भीड़, जगह-जगह लगे भंडारे

Bada Mangal 2024, Lucknow : प्रभु श्रीराम के सेवक भगवान हनुमान को समर्पित ज्येष्ठ माह का आज पहला बड़ा मंगल। इस वर्ष चार मंगल होंगे। ज्येष्ठ माह के पहले बड़े मंगल को आज सारा दिन राजधानी लखनऊ में जगह-जगह बजरंग बली के जयकारों के साथ भंडारों का दौर चलेगा। हनुमान जी के दर्शन के लिए मंदिर भी पूरे दिन खुले रहेंगे।  इस बार ज्येष्ठ माह की 28 मई, 04 जून, 11 जून और 18 जून को बड़ा मंगल पर्व मनाया जाएगा।

जो देर रात तक खुले रहेंगे मंदिर के कपाट

उधर भीषण गर्मी को देखते हुए मंदिरों के साथ-साथ दुकानों में भी फव्वारेदार पंखे लगाए गए हैं। वहीं पहली बार हनुमान सेतु मंदिर में अलग से निःशुल्क पार्किंग की व्यवस्था की गई है। इसी तरह भक्तों की भीड़ को देखते हुए अलीगंज मंदिर में भी मुख्य द्वार से गर्भगृह तक का रास्ता चौड़ा किया गया है। सुबह 5 बजे मंदिरों के कपाट दर्शन के लिए खोल दिए गए थे जो देर रात तक खुले रहेंगे।

ये भी पढ़ेंः- Bada Mangal: ज्येष्ठ माह का बड़ा मंगल कल, लखनऊ में बदली रहेगी यातायात व्यवस्था

लखनऊ में बहुत धूमधाम से मनाया जाता है बड़ा मंगल

बता दें कि ज्येष्ठ माह पड़ने वाले सभी मंगलवार को बड़ा मंगल कहा जाता है। बड़े मंगल को अवध क्षेत्र, खासकर नवाबों के शहर लखनऊ में बहुत धूमधाम से मनाया जाता है। यहां जगह-जगह भंडारों का आयोजन किया जाता हैं। वहीं हनुमान मंदिरों में दर्शन-पूजन के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है, जिसके लिए शासन-प्रशासन पूरी तैयारी करता है।

बड़े मंगल से एक दिन पहले अधिकतम तापमान 44.3 डिग्री सेल्सियस था। सड़कें तवे की तरह गर्म रहीं। लेकिन इस भीषण गर्मी में भी कई श्रद्धालु सड़कों पर लेटकर अलीगंज के नये हनुमान मंदिर की ओर बढ़ते नजर आये।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)  

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें