Sunday, December 22, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeबंगालकोलकाता में PM मोदी के रोड शो को लेकर मचा घमासान, BJP...

कोलकाता में PM मोदी के रोड शो को लेकर मचा घमासान, BJP ने ममता सरकार पर लगाएं गंभीर आरोप

Kolkata : पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में आज (मंगलवार) को होने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के रोड शो को लेकर बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस में घमासान मचा हुआ है। इस बीच भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (TMC) और ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। भाजपा ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर राज्य मशीनरी और पुलिस का दुरुपयोग करके रोड शो को बाधित करने का आरोप लगाया है और चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग की है।

BJP ने ममता सरकार पर लगाया बड़ा आरोप

पश्चिम बंगाल बीजेपी के सह-प्रभारी और पार्टी के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने एक्स पर दो वीडियो साझा किए। इससे ठीक कुछ घंटे पहले आधी रात के बाद मालवीय ने एक और पोस्ट किया था कि मार्ग के विभिन्न बिंदुओं पर बने मंचों को हटाया जा रहा है। उनकी सारी मांगें हैं, वे अस्वीकार नहीं करेंगे, लेकिन अनुमति भी नहीं देंगे।” मालवीय ने ममता बनर्जी पर सीधा आरोप लगाते हुए कहा, “यह राज्य मशीनरी के घोर दुरुपयोग के अलावा और कुछ नहीं है। चुनाव आयोग को आगे आना होगा और समान अवसर सुनिश्चित करना होगा।”

ये भी पढ़ेंः- CM योगी सहित इन दिग्गजों ने ‘स्वातंत्र्यवीर’ विनायक दामोदर सावरकर को दी श्रद्धांजलि

PM मोदी पश्चिम बंगाल करेंगे दो रैली

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी आज झारखंड के दुमका में एक चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। यहां से वह पश्चिम बंगाल पहुंचेंगे। पश्चिम बंगाल में प्रधानमंत्री मोदी दोपहर 2:30 बजे बारासात और शाम 4 बजे जादवपुर संसदीय क्षेत्र में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। इसके बाद शाम को हम कोलकाता नॉर्थ में रोड शो करेंगे और जनता से समर्थन मांगेंगे। रोड शो के बाद प्रधानमंत्री शाम सात बजे स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें