Paris Olympic 2024: भारत को मिला एक और मेडल, मनु-सरबजोत की जोड़ी ने जीता कांस्य

600
manu-bhaker-sarabjot-shooting

Paris Olympics Shooting, पेरिस: पेरिस ओलंपिक 2024 के चौथे दिन भारत के खाते में एक और पदक आ गया है। मनु भाकर (Manu Bhakar) ने अपने जोड़ीदार सरबजोत सिंह (Sarabjot Singh) के साथ 10 मीटर एयर मिक्स्ड एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक मुकाबले में कोरिया को हराकर यह पदक जीता।

इससे पहले मनु ने रविवार को इसी इवेंट के सिंगल्स इवेंट में कांस्य पदक जीता था। पेरिस ओलंपिक में मनु भाकर का यह दूसरा पदक है। इसके साथ ही 22 साल की मनु एक ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली भारत की पहली भारतीय बन गई हैं। जबकि सरबजोत ने पेरिस ओलंपिक में अपना पहला पदक जीता है।

निशानेबाजी में आए दोनों पदक

बता दें कि Manu Bhakar और सरबजोत की भारतीय जोड़ी ने मंगलवार को 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम स्पर्धा के कांस्य पदक मुकाबले में दक्षिण कोरिया के ली वोनहो और ओह ये जिन को 16-10 से हराया। इसी के साथ भारतीय जोड़ी ने कांस्य पदक पर कब्जा किया। पेरिस ओलंपिक में यह भारत का दूसरा पदक भी है। भारत ने ये दोनों पदक निशानेबाजी में ही जीते हैं।

ये भी पढ़ेंः- मनु के निशाने पर था मेडल और दिमाग में चल रहा था गीता का ज्ञान, ऐतिहासिक उपलब्धि के बाद किया खुलासा

Manu Bhakar ने सिंधु और सुशील कुमार को छोड़ा पीछे

गौरतलब है कि मनु भाकर से पहले ओलंपिक इतिहास में सिर्फ दो भारतीय खिलाड़ी ऐसे रहे हैं जिन्होंने व्यक्तिगत स्पर्धाओं में दो पदक जीते हैं। सुशील कुमार ने 2008 और 2012 में कुश्ती में पदक जीते थे। जबकि स्टार शटलर पीवी सिंधु ने 2016 और 2020 में पदक जीते हैं। लेकिन मनु भाकर इस मामले में पहलवान सुशील कुमार और शटलर पीवी सिंधु से आगे निकल गई हैं कि उन्होंने अपने दोनों पदक एक ही ओलंपिक में जीते हैं। सुशील और सिंधु ने अपने पदक अलग-अलग ओलंपिक में जीते हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)