Ujjain News : श्री गणेश स्वरूप में सजे बाबा महाकाल, विशेष श्रृंगार के बाद की गई भस्म आरती

56
lord-mahakaal

Ujjain News: उज्जैन स्थित विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग भगवान महाकालेश्वर के मंदिर में बुधवार को आषाढ़ शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि पर भस्म आरती के दौरान जलाभिषेक किया गया, इसके बाद भगवान महाकाल का गणेश स्वरुप में विशेष शृंगार किया गया वहीं, बाबा की एक झलक पाने के लिए सैकड़ों भक्तों का सैलाब उमड़ा।

बाबा के जयकारों से गूंज उठा मंदिर

इस दौरान श्रद्धालुओं ने बाबा महाकाल के जयकारे लगाए, जिससे पूरा मंदिर बाबा के जयकारों से गूंज उठा। बता दें, परम्परा के मुताबिक, महाकालेश्वर मंदिर में तड़के चार बजे कपाट खुलने के पश्चात पुजारियों ने भगवान महाकाल को जल से स्नान कराया । इसके बाद दूध, दही, घी, शहद फलों के रस से बने पंचामृत से बाबा महाकाल का अभिषेक-पूजन किया गया। भगवान महाकाल को मस्तक पर रजत चंद्र के साथ ओम और त्रिपुण्ड और मोगरे के सुगंधित पुष्प अर्पित कर भगवान गणेश जी के स्वरूप में शृंगार किया।

बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने किए बाबा महाकाल के दर्शन

भस्म आरती के दौरान महाकाल का भांग, चन्दन, सिंदूर अर्पित कर आभूषणों से शृंगार किया गया। मस्तक पर चन्दन का तिलक और सिर पर शेषनाग का रजत मुकुट धारण कर रजत की मुंडमाला और रजत जड़ी रुद्राक्ष की माला के साथ- साथ सुगन्धित पुष्प से बनी फूलों की माला अर्पित की गई। फल और मिष्ठान का भोग लगाया गया। भस्म आरती में बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने बाबा महाकाल के दर्शन किए। लोगों ने नंदी महाराज का दर्शन कर उनके कान के पास जाकर अपनी मनोकामनाएं पूरी होने का आशीर्वाद मांगा। महानिर्वाणी अखाड़े की और से भगवान महाकाल को भस्म अर्पित की गई।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)