spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डअनंत-राधिका के साथ बेहद खुश दिखे Justin Bieber, शेयर की फोटो

अनंत-राधिका के साथ बेहद खुश दिखे Justin Bieber, शेयर की फोटो

Anant Radhika Wedding: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की संगीत सेरेमनी में शामिल होने के लिए हॉलीवुड सिंगर जस्टिन बीबर मुंबई पहुंचे। संगीत सेरेमनी में अपनी दमदार परफॉर्मेंस से सबका दिल जीत लिया। वहीं अनंत और राधिका ने Justin Bieber की परफॉर्मेंस का खूब आनंद उठाया। फंक्शन के बाद अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट ने जस्टिन बीबर से खास मुलाकात की।

anant-radhika-wedding

अनंत और राधिका की संगीत सेरेमनी की कई इनसाइड फोटोज और वीडियो वायरल हुए। वहीं Justin Bieber ने भी अपनी भारत यात्रा की कई अनदेखी तस्वीरें और कुछ यादगार वीडियो शेयर किए हैं। इन फोटोज में वो अनंत- राधिका, श्लोका मेहता, और आकाश अंबानी के साथ नजर आ रहे है।

justine-bieber

Justin Bieber ने संगीत सेरेमनी से पहले ‘एनएमएसीसी’ में अपनी रिहर्सल और अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट से मुलाकात की इसके साथ ही उनको परफॉर्मेंस के बाद मंच के पीछे अंबानी परिवार के अन्य सदस्यों के साथ पोज देते भी देखा गया।

ये भी पढ़ें: Anant Radhika Wedding : 14 जुलाई तक बीकेसी के सभी होटल बुक, 8 गुना बढ़ा किराया

justine-bieber

बता दें, अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग सेरेमनी में जस्टिन की मौजूदगी यादगार रही। कुछ समय पहले Justin Bieber एक दुर्लभ किस्म के न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर ‘रामसे हंट सिंड्रोम’ से जूझ रहे थे, जिससे फेशियल पैरालिसिस होता है। उन्होंने सेहत से जुड़ी परेशानियों की वजह से करीब एक साल तक खुद को पब्लिक स्टेज से दूर रखा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

 

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें