Friday, November 22, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडUttrakhand: देवरिया ताल ट्रैक पर फंसे बरेली के 4 युवक, SDRF ने...

Uttrakhand: देवरिया ताल ट्रैक पर फंसे बरेली के 4 युवक, SDRF ने किया रेस्क्यू

Uttrakhand: उत्तराखंड में चोपता से देवरिया ताल ट्रैक पर निकले उत्तर प्रदेश के बरेली के रहने वाले चार युवक मंगलवार की रात मूसलधार बारिश होने के चलते फंस गए। लोगों का कहना है कि, बारिश के चलते युवक का गूगल मैप्स काम नहीं कर रहा था। वहीं मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची sdrf की टीम ने चारों युवकों को सकुशल रेस्क्यू कर बाहर निकाला।

SDRF कमांडेंट ने दी जानकारी

SDRF कमांडेंट के मुताबिक 18 जून को बरेली के रहने वाले युवक पर्यटक स्थल चोपता से देवरिया ताल तक ट्रैकिंग करने के लिए निकले थे। वे गूगल मैप की सहायता से पहाड़ियों और जंगलों के बीच पगडंडियों पर चल पड़े। यात्रा के दौरान आधे रास्ते पहुंचते ही अचानक तेज बारिश शुरू हो गई और उनका फोन भी पानी में गिर गया, जिससे डाउनलोड किए गए गूगल मैप्स बंद हो गये नतीजतन, वे रास्ता भटक गए। बढ़ते अंधेरे और बारिश ने स्थिति को और भी बिगाड़ दिया।

उन्होंने अपनी स्थिति स्थानीय पुलिस से रात्रि में साझा करते हुए सूचना दी। सूचना पर एसडीआरएफ अगस्तमुनि टीम ने सब इंस्पेक्टर धर्मेंद्र सिंह के नेतृत्व में रात में ही अगस्तमुनि स्थित एसडीआरएफ पोस्ट से पांच जवानों की एक टीम को तुरंत देवरिया ताल की ओर रवाना किया।

कड़ी मशक्कत से युवकों को किया रेस्क्यू 

बता दें, देवरिया ताल पहुंचने के बाद भी युवकों का पता नहीं चला। इसके बाद टीम ने देवरिया ताल से चोपता की ओर दूसरे मार्ग पर ट्रैकिंग शुरू कर दोबारा रेस्क्यू के लिए निकले। घने अंधेरे के बीच टीम ने टॉर्च जलाकर और मोबाइल फोन के माध्यम से संपर्क कर आवाज देकर चारों युवकों को ढूंढने का प्रयास किया। आखिरकार, काफी प्रयासों के बाद रात के 2:30 बजे टीम ने उन्हें सुरक्षित रूप से खोज कर रेस्क्यू किया।

ये भी पढ़ें: Indore: मंदिर में मिले मवेशी के कटे अंग, शहर में मचा हड़कंप 

भारी बारिश के कारण युवकों को चलने में मुश्किल हो रही थी, इस पर टीम ने उन्हें प्राथमिक चिकित्सा देते हुए सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने के लिए अभियान शुरू किया। सुबह 6:30 बजे टीम उन्हें सुरक्षित सारी गांव तक लेकर पहुंची। जहां उन्हें जिला पुलिस द्वारा सुरक्षित किया गया जिसके बाद सभी युवकों ने SDRF टीम का आभार जताया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें