Saturday, January 4, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशदिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर स्कूली बच्चों से भरी कार ट्रक से टकराई, ड्राइवर...

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर स्कूली बच्चों से भरी कार ट्रक से टकराई, ड्राइवर और 2 बच्चे की मौत

Meerut-Delhi Expressway Road Accident: मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेस-वे पर शनिवार सुबह हुए हादसे में एक स्कूल वैन डंपर से टकरा गई। पीछे से आ रहा तीसरा वाहन भी दोनों से टकराकर पलट गया। इस हादसे में स्कूल वैन के ड्राइवर और दो बच्चों की मौत हो गई। नौ अन्य बच्चे घायल हैं। उन्हें चार अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। इनमें एक बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है।

क्रॉसिंग रिपब्लिक इलाके में डंपर से टकराई वैन

यह हादसा गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना क्षेत्र में दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर हुआ। कूड़े का डंपर लालकुआं से दिल्ली की ओर जा रहा था। उसके पीछे एक स्कूल वैन आ रही थी। वैन में सवार 11 स्कूली बच्चे कक्षा 6 की प्रवेश परीक्षा देने के लिए अमरोहा से दिल्ली के जामिया जा रहे थे। अचानक यह वैन क्रॉसिंग रिपब्लिक इलाके में एक डंपर से टकरा गई। हादसे में ड्राइवर अनस की मौत हो गई। हादसे के बाद सभी घायल बच्चों को तुरंत पास के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया। यहां इलाज के दौरान दो बच्चों की मौत हो गई है।

यह भी पढ़ें-पश्चिम यूपी में होगा BJP-RLD गठबंधन का इम्तिहान, कल मेरठ से चुनावी बिगुल फूंकेंगे PM मोदी

अस्पताल में चल रहा घायलों का इलाज

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दूसरे बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही है। इस हादसे का एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। देखने में आ रहा है कि जिस वक्त ये हादसा हुआ, उस वक्त डंपर दो-चार सेकेंड के लिए हाईवे किनारे खड़ा था।

एसीपी पूनम मिश्रा ने बताया, ”आज जामिया दिल्ली में कक्षा छह के लिए प्रवेश परीक्षा थी। उसी के लिए अमरोहा जिले से 11 बच्चे अर्टिगा कार से दिल्ली जा रहे थे। सभी बच्चों की उम्र 10 से 13 साल के बीच है। ड्राइवर और दो बच्चों की मौत हो गई है। बाकी बच्चों का इलाज चार अस्पतालों में चल रहा है।”

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें