Monday, December 23, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशयूपी के150 सीएचसी में बेहतर होंगी स्वास्थ्य सुविधाएं

यूपी के150 सीएचसी में बेहतर होंगी स्वास्थ्य सुविधाएं

UP News: उपमुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने यूपी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों की सेहत सुधारने के लिए कई योजनाओं को वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है। स्वास्थ्य मंत्री पाठक ने बताया कि प्रदेश के 150 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में जहां भी डेंटल सर्जन तैनात हैं, वहां अत्याधुनिक डेंटल चेयर लगाए जाने के लिए 4.20 करोड़ रुपए की वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी गई है।

फिरोजाबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सिरसागंज एवं जसराना में अत्याधुनिक अल्ट्रासाउंड मशीनों की स्थापना के लिए 19.98 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं। इनमें सीतापुर में ग्यारह, मेरठ में सात, आगरा में छह, बुलंदशहर में चार, अमरोहा, कानपुर देहात व कन्नौज में पांच, झांसी, फतेहपुर, बलिया में दो, बहराइच, मिर्जापुर, कौशाम्बी, आजमगढ, बरेली में तीन, रायबरेली में दो, भदोही में चार, अयोध्या में आठ, ललितपुर, हापुड़, चित्रकूट, बागपत, देवरिया, मऊ, श्रावस्ती, सहारनपुर में एक-एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शामिल हैं।

यह भी पढ़ें-पीएम मोदी ने द्वारका एक्सप्रेसवे का किया उद्घाटन, जानिए क्या है खासियत?

दूसरी ओर सूबे के 25 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में डेंटल एक्स-रे मशीन, रेडियोविजियोग्राफी और आरबीजी कम्पैटिबल डेक्सटॉप उपलब्ध कराने हेतु 75.60 लाख रुपए की वित्तीय स्वीकृति दी गई है। इनमें आगरा में दो, अयोध्या में आठ, सीतापुर में तीन, प्रयागराज में दो व अमरोहा, कन्नौज, शामली, बदायूं, इटावा, कानपुर नगर, झांसी, रायबरेली, फतेहपुर, चंदौली में एक-एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शामिल हैं।

इसके अलावा डिप्टी सीएम ने बताया कि आगरा के मानसिक स्वास्थ्य संस्थान में रोगियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए 6.54 करोड़ रुपये, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, नौतनवां, महाराजगंज में सुधार, विस्तार एवं नवीनीकरण के लिए 45.33 लाख रुपए एवं राजकीय मेडिकल कॉलेज, कन्नौज को उच्चीकृत कर अत्याधुनिक डिजिटल रेडियोग्राफी सिस्टम लगाए जाने के लिए 1.26 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति दी गई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें