Ahmedabad, अहमदाबाद: शहर के दानिलिम्दा इलाके में गुरुवार सुबह आग लगने से 15 दिन के नवजात शिशु की मौत हो गई। फायर ब्रिगेड की टीम ने 27 लोगों को बचाया। इस हादसे में आठ अन्य लोग झुलस गए हैं।
27 लोगों को निकाला गया सुरक्षित
शहर के दानिलिम्दा गांव स्थित पटेल वास के ख्वाजा फ्लैट में गुरुवार सुबह आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। आग सबसे पहले मीटर में लगी। बाद में यह पार्किंग से फैलकर दूसरी मंजिल तक पहुंच गई। आग भीषण होने पर लोगों में भगदड़ मच गई। आग को सीढ़ियों तक बढ़ता देख लोग नीचे उतरने लगे। घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाते हुए 27 लोगों का रेस्क्यू लेकिन इस घटना में एक नवजात की मौत हो गई। वहीं आठ लोग आग की चपेट में आकर झुलस गए।
यह भी पढ़ेंः-MP में बीजेपी पर जमकर बरसे राहुल, जाति आधारित जनगणना पर कही ये बात
पार्किंग में खड़ी गाड़ियां जलकर राख
मणिनगर एलजी अस्पताल की अधीक्षक डॉ. लीना डाभी ने बताया कि ख्वाजा फ्लैट में आग लगने की घटना में 15 दिन के नवजात शिशु की मौत हो गई है। धुएं से कई अन्य लोग भी प्रभावित हुए हैं। इन सभी का इलाज चल रहा है। फायर ब्रिगेड के अधिकारी ने बताया कि सुबह करीब 6.15 बजे कंट्रोल रूम में फोन आया कि दानिलिम्दा के ख्वाजा फ्लैट में आग लग गई है। इसके बाद जमालपुर फायर स्टेशन की दो गाड़ियों को तुरंत मौके पर भेजा गया। पानी की बौछार से आग पर काबू पा लिया गया है। घटना में पार्किंग में रखी गाड़ियां भी जलकर राख हो गईं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)