Railway track jam: सरस्वती नगर रेलवे स्टेशन पर पैसेंजर ट्रेन के ठहराव की मांग को लेकर ग्रामीणों ने रेलवे ट्रैक जाम (railway track jam) जोरदार धरना प्रदर्शन दिया। ग्रामीण अंबाला रेल मंडल प्रबंधक को मौके पर बुलाने और लिखित आश्वासन की मांग कर रहे थे।
ग्रामीणों ने रेलवे ट्रैक किया जाम
इस मौके पर भाकियू चढ़ूनी गुट के जिला प्रधान संजू गुंदीयाना ने कहा कि, कोरोना काल से पहले यहां अंबाला-सहारनपुर पैसेंजर ट्रेनों का ठहराव होता था लेकिन, कोरोना के बाद पैसेंजर ट्रेनों को दोबारा चलाया गया और यहां पर ट्रेन का ठहराव नही दिया गया है। जिससे यहां आसपास के ग्रामीणों और बच्चों को शहरों में जाने के लिए और बाहर सफर करने के लिए बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि, इस संबंध में हम पहले भी कई बार रेल मंडल अंबाला के प्रबंधक सहित अधिकारियों को मिल चुके हैं और उनको ज्ञापन भी दिए गए हैं। उसको लेकर अधिकारियों ने कई बार आश्वासन दिए गए लेकिन ट्रेन का ठहराव नहीं हुआ। जिसको लेकर ग्रामीणों में रोष है। उन्होंने बताया कि, इसी मांग को लेकर गुरुवार को प्रदर्शन कर रेलवे ट्रैक जाम कर दिया गया है। हमारी मांग है कि, आज ही रेलवे के अधिकारी यहां पैसेंजर ट्रेन का ठहराव की घोषणा करें तभी ट्रैक से धरना खत्म होगा।
ये भी पढ़ें…MP: डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने के लिए संचालित की गई ई- नगरपालिका
इस मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने रेलवे प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। ट्रैक पर सूचना मिलने पर मौके पर भारी पुलिस बल पहुंच गया। मौके पर भारी पुलिस बल भी पहुंचा। ग्रामीणों ने मौके पर अंबाला रेल मंडल प्रबंधक को बुलाने की मांग करते हुए कहा कि आज रेलवे मंडल अंबाला के अधिकारी आकर हमें मौके पर लिखित रूप से पैसेंजर ट्रेन के ठहराव का आश्वासन देंगे तभी हम रेलवे ट्रैक को खाली करेंगे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)