Bihar, पटना: बिहार के लखीसराय जिले के रामगढ़ चौक थाना क्षेत्र के झलौना गांव के पास आज (बुधवार) सुबह ट्रक और सीएनजी टेम्पो की सीधी टक्कर में नौ लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में घायल पांच लोगों की हालत गंभीर है। इस टक्कर में टेम्पो क्षतिग्रस्त हो गया। टेम्पो में कुल 14 लोग सवार थे। इनमें से आठ की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई। घायलों की स्थिति को देखते हुए उन्हें सदर अस्पताल से पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया है। मृतकों में टेम्पो चालक मनोज कुमार भी शामिल है।
घायलों का इलाज जारी
मनोज कुमार के बहनोई और प्रत्यक्षदर्शी अनिल मिस्री ने घटना की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि मनोज को सूचना मिली थी कि कुछ लोगों को रिजर्व कर हलसी से लखीसराय लाना है। यह हादसा हलसी से लखीसराय आने के दौरान झुलौना के पास हुआ। हादसे के समय टेम्पो में 14 लोग सवार थे। इनमें आठ लोगों की मौत हो गई। बाकी छह लोगों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं एक व्यक्ति की मौत हो गई। गंभीर रूप से घायलों को पीएमसीएच पटना रेफर किया गया है। सभी की हालत गंभीर है। प्रत्यक्षदर्शी अनिल तेतरहाट थाना क्षेत्र के महिसोना गांव का रहने वाला है।
यह भी पढ़ेंः-अब सख्ती से लागू होगी स्कूल बैग पॉलिसी, होमवर्क से लेकर बदल जाएंगी ये चीजें
नगर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर अमित कुमार ने बताया कि टेम्पो पर सवार सभी लोग हलसी से लखीसराय आ रहे थे। सभी के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। परिजनों के आने के बाद ही पता चल पायेगा कि ये लोग हलसी से कहां जा रहे थे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)