Lucknow, PM Modi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज यानी सोमवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित चतुर्थ ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह में 10 लाख करोड़ रुपये से अधिक लागत की 14000 परियोजनाओं का शुभारंभ करने वाले हैं। लेकिन इससे पहले पीएम मोदी संभल में श्रीकल्कि धाम के शिलान्यास समारोह में शामिल हुए और इस दौरान उन्होंने संभल में कल्कि धाम मंदिर का भूमि पूजन किया है। भूमि पूजन का कार्यक्रम पूरा हो चुका है। यहां जन सभा को संबोधित करने के बाद वो लखनऊ आएंगे। पीएम मोदी एयरपोर्ट से सीधे इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान पहुंचेंगे।
उत्तर प्रदेश में 34 लाख रोजगार का होगा सृजन
लखनऊ पहुंचने के बाद वो ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह में निवेश परियोजनाओं की आधारशिला रखी जाएगी। इससे उत्तर प्रदेश में 34 लाख रोजगार का सृजन होगा। प्रधानमंत्री के आगमन को देखते हुए इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के आसपास का इलाका नो फ्लाई जोन घोषित किया गया है। आसपास एंटी ड्रोन टीम तैनात की गई है। प्रधानमंत्री के लिए इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में विशेष लाउंज तैयार किया गया है जहां पर वो निवेशकों से मुलाकात करेंगे।
किसानों के लिए आगे आए CM मान, केंद्र से वैकल्पिक फसलों पर MSP की गारंटी मांगी
आपको बता दें कि इस कार्यक्रम में करीब 5000 प्रतिभागी भाग लेने वाले हैं। जिसमें प्रसिद्ध उद्योगपति, शीर्ष वैश्विक व भारतीय कंपनियों के प्रतिनिधि, राजदूत व उच्चायुक्त तथा अन्य गणमान्य अतिथि शामिल होंगे। कार्यक्रम में विनिर्माण, नवीकरणीय ऊर्जा, आईटी एवं आईटीईएस, खाद्य प्रसंस्करण, आवास एवं रियल एस्टेट, आतिथ्य एवं मनोरंजन और शिक्षा जैसे क्षेत्रों से संबंधित कई परियोजनाओं की आधारशिला रखी जायेगी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)