Wednesday, January 8, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडहल्द्वानी में धार्मिक स्थल तोड़ने को लेकर हिंसा, दंगाइयों को देखते ही...

हल्द्वानी में धार्मिक स्थल तोड़ने को लेकर हिंसा, दंगाइयों को देखते ही गोली मारने का आदेश

Haldwani Violence, हल्द्वानीः उत्तराखंड के हल्द्वानी में सरकारी जमीनों पर बनी अवैध मस्जिद और मदरसे को ध्वस्त करने के बाद अराजक तत्व में पुलिस प्रशासन और पत्रकारों पर जमकर पथराव की। इस दौरान कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया। वहीं इस मामले में ऐक्शन लेते हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दंगाइयों को देखते ही गोली मारने के आदेश दिए हैं। फिलहाल ने डीएम ने वनभूलपुरा में कर्फ्यू लगा दिया है।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य की सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा हटाने के निर्देश दिये थे। इसके बाद से प्रदेश में ऐसे अवैध कब्जों को ध्वस्त करने की कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में गुरुवार को हल्द्वानी के वनभूलपुरा थाना क्षेत्र के मलिका बाग में बनी अवैध मस्जिद और मदरसे को ध्वस्त करने की कार्रवाई की गई।

वनभूलपुरा में लगा कर्फ्यू

जिससे नाराज लोगों ने पुलिस टीम पर पथराव शुरू कर दिया। इस पथराव में कई पुलिसकर्मी घायल हो गये। इतना ही नहीं गुस्साए लोगों ने जेसीबी समेत कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया। उधर हल्द्वानी में बढ़ते तनाव को देखते हुए सीएम धामी ने उच्च स्तरीय बैठक बुलाई।

बैठक में मुख्यमंत्री ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। साथ ही अराजक तत्वों से सख्ती से निपटने के लिए पुलिस को दंगाइयों को देखते ही गोली मारने के भी आदेश दिए गए हैं। डीएम ने वनभूलपुरा में कर्फ्यू लगा दिया है।

ये भी पढ़ें..निलंबित आईएएस Ranu Sahu को हाईकोर्ट से नहीं मिली राहत, जमानत याचिका खारिज

हिंसक घटना के बाद हलद्वानी में तनाव का माहौल

दरअसल, जब प्रशासन की टीम अवैध मस्जिद और मदरसे को तोड़ने पहुंची तो स्थानीय लोगों से उनकी बहस हो गई। जैसे ही प्रशासन का बुलडोजर अवैध मस्जिद और मदरसे पर चला, वहां तनाव का माहौल पैदा हो गया और गुस्साई भीड़ ने कई गाड़ियों में आग लगा दी और जेसीबी भी तोड़ दी।

इस हिंसक घटना के बाद हलद्वानी में तनाव का माहौल है। पुलिस बल लगातार गश्त कर रहा है। इस हिंसक घटना में पुलिस और मीडियाकर्मियों समेत कई लोगों के घायल होने की खबर है। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बचाव में पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े।

भारी संख्या में पुलिस बल तैनात

नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने कहा कि मदरसा और नमाज स्थल पूरी तरह से अवैध है। अवैध मदरसा और नमाज स्थल को सील कर दिया गया और अब इसे ध्वस्त कर दिया गया है। इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, एसडीएम पारितोष वर्मा और वनभूलपुरा एसओ नीरज भाकुनी समेत भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें