Wednesday, January 8, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeदेशKhunti: सीआरपीएफ कैंप में हनुमान जी की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा, हुआ...

Khunti: सीआरपीएफ कैंप में हनुमान जी की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा, हुआ भंडारा

खूंटी (Khunti): सीआरपीएफ 94 बटालियन के कुरुंगा कैंप में श्री हनुमानजी की संगमरमर की प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा अनुष्ठान गुरुवार को संपन्न हुआ। 94 बटालियन के कमांडेंट राधेश्याम सिंह ने यजमान के रूप में सभी अनुष्ठान संपन्न कराए। बजरंग बली की मूर्ति राजस्थान के मकराना से बनवाई गई है। कैंप के भव्य मंदिर का निर्माण सीआरपीएफ के जवानों की मदद से किया गया है।

प्राण-प्रतिष्ठा से पूर्व नवनिर्मित परिसर से भव्य कलश यात्रा निकाली गयी, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए। कलश यात्रा के बाद मंदिर परिसर में वेदी, पूजा, प्रतिमा का जल विसर्जन, फलाधिवास, पुष्पाधिवास, अन्नाधिवास, न्यास सहित कई धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया गया। पूर्णाहुति व हवन के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में आसपास के ग्रामीणों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।

ये भी पढ़ें..Jharkhand के व्यंजनों की खुशबू से महक रही दिल्ली, पसंद आ रही चावल की चाय

साड़ी, लालटेन व साइकिल का वितरण

कलश यात्रा में शामिल क्षेत्र की महिलाओं के बीच उपहार स्वरूप साड़ियां बांटी गयीं, साथ ही सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत लाभुकों के बीच साइकिल व सोलर लालटेन आदि का वितरण किया गया। कमांडेंट राधेश्याम सिंह ने कहा कि सीआरपीएफ न केवल आपकी सुरक्षा का ख्याल रखती है, बल्कि आपके हर सुख-दुख में आपकी सहयोगी है। किसी भी तरह की समस्या के लिए आप कभी भी सीआरपीएफ या स्थानीय पुलिस से संपर्क कर सकते हैं. कार्यक्रम में उपायुक्त लोकेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक अमन कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी अनिकेत सचान समेत कई प्रशासनिक व सीआरपीएफ अधिकारी मौजूद थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें