Alka Lamba in Chhattisgarh: भारतीय राष्ट्रीय महिला कांग्रेस अध्यक्ष अलका लांबा ने रविवार को पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि 14 जनवरी को मणिपुर से शुरू हुई भारत जोड़ो न्याय यात्रा पांच दिनों में छत्तीसगढ़ से लगभग सात जिलों से होकर 536 किमी की दूरी तChhattisgarhय करेगी। यात्रा में महिला कांग्रेस की सक्रिय भूमिका रहेगी।
उन्होंने बताया कि कैसे असम के मुख्यमंत्री ने प्रशासन का दुरुपयोग करके राहुल गांधी की न्याय यात्रा को रोकने की कोशिश की, उन्हें कॉलेज के अंदर नहीं जाने दिया और मंदिर में प्रवेश नहीं करने दिया। उन्होंने बताया कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा के पांच स्तंभ हैं- युवा, भागीदारी, महिला, किसान और मजदूर और न्याय का अधिकार दिलाने के नारे के साथ यह यात्रा लगातार चल रही है, क्योंकि केंद्र सरकार ने इन पांचों के साथ सिर्फ अन्याय किया है।
ये भी पढ़ें: CG: रामलला के दर्शन को इस दिन से चलेगी आस्था ट्रेन, सीएम दिखाएंगे हरी झंडी
एनडीए गठबंधन में चल रही तानाशाही
अलका लांबा ने कहा कि 38 दलों के एनडीए गठबंधन में सिर्फ तानाशाही चल रही है, न कोई संवाद है, न कोई बैठक, सिर्फ विपक्ष की आवाज दबाने के लिए ईडी, आईटी, सीबीआई का दुरुपयोग किया जा रहा है। प्रधानमंत्री और एनडीए यह नहीं बताते कि महाराष्ट्र में उनकी सीटों का बंटवारा कैसे होगा, हरियाणा में सीटों का बंटवारा कैसे होगा, पंजाब में अकाली दल के साथ क्या होगा और तमिलनाडु में एआईएडीएमके के साथ क्या होगा।
जल्द उम्मीदवारों की घोषणा करेगी आईएनडीआईए
अलका लांबा ने आईएनडीआईए गठबंधन को लेकर कहा कि जिन राज्यों में अन्य दलों से चर्चा हो चुकी है, वहां जल्द ही उम्मीदवारों की घोषणा कर दी जायेगी। देश की सबसे पुरानी कांग्रेस पार्टी और इंडिया एलायंस के 28 दल मिलकर लोकसभा में अच्छा प्रदर्शन करेंगे और जनता को न्याय दिलाएंगे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)