Thursday, December 19, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeछत्तीसगढ़Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ पुलिस को करेंगे मजबूत, नहीं होगी संसाधनों की कमीः सीएम

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ पुलिस को करेंगे मजबूत, नहीं होगी संसाधनों की कमीः सीएम

रायपुर (Chhattisgarh): मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज रायपुर स्थित पुराने पुलिस मुख्यालय में नए कानूनों के प्रावधानों के प्रस्तुतिकरण में शामिल हुए और कहा कि आने वाले समय में छत्तीसगढ़ पुलिस के पास संसाधनों की कोई कमी नहीं होगी। प्राथमिकता के आधार पर छत्तीसगढ़ पुलिस को और मजबूत करेंगे।

बैठक में मुख्यमंत्री ने तीनों नये कानूनों के बारे में कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की दूरदर्शी सोच के कारण ही संभव हो पाया है। साय ने कहा है कि समय के साथ बदलाव अपरिहार्य है और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश बेहतर बदलाव की ओर बढ़ रहा है।

बेहतर कानून व्यवस्था महत्वपूर्ण विषय

नए कानूनों के प्रावधानों की प्रस्तुति के मौके पर राज्य के गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा कि बेहतर कानून व्यवस्था देश का महत्वपूर्ण विषय है। नए कानूनों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और केंद्रीय गृह मंत्री के प्रयासों से यह संभव हो सका है कि हमें ब्रिटिश कानूनों से आजादी मिलने जा रही है।

ये भी पढ़ें: Chhattisgarh पुलिस को मिलेगा साप्ताहिक अवकाश, नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के लिए होगा ये नियम

नये कानून महिला सुरक्षा और न्याय पर आधारित

छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा ने मुख्यमंत्री और गृह मंत्री के समक्ष नए कानूनों के प्रावधानों का प्रस्तुतीकरण करते हुए भारतीय न्याय संहिता 2023, नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 और भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 के बारे में विस्तार से जानकारी दी। जुनेजा ने कहा कि नए कानूनों में पीड़ित को सजा देने के बजाय न्याय देने की भावना से तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि पुराने कानून सजा पर आधारित हैं जबकि नये कानून महिला सुरक्षा और न्याय पर आधारित हैं।

नये कानूनों के प्रावधानों के प्रस्तुतीकरण के अवसर पर मुख्य सचिव अमिताभ जैन, अपर मुख्य सचिव मनोज पिंगुआ, प्रमुख सचिव विधि रजनीश श्रीवास्तव, एडीजीपी विवेकानन्द, एडीजीपी अमित कुमार, वित्त सचिव अंकित आनंद एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें