Ratanpur Crime: जिले के बिछीवाड़ा थाने की रतनपुर चौकी पुलिस ने गुरुवार रात अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने रतनपुर बॉर्डर पर आलू की बोरी की आड़ में तस्करी कर गुजरात ले जाई जा रही एक ट्रक को जब्त कर 151 कार्टन राजस्थान निर्मित अवैध शराब बरामद की है। मामले में पुलिस ने ड्राइवर समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जब्त शराब की अनुमानित कीमत करीब 9 लाख रुपये बताई जा रही है।
आलू की बोरियों के बीच छिपा रखी थी शराब
बिछीवाड़ा थाना अधिकारी ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक ट्रक में राजस्थान से गुजरात शराब की तस्करी की जा रही है। जिस पर पुलिस ने रतनपुर बॉर्डर के आगे नाकाबंदी शुरू कर दी। इस दौरान उदयपुर की ओर से आ रहे गुजरात नंबर के एक ट्रक को रोका गया और जब चालक से ट्रक में भरे माल के बारे में पूछा गया तो उसने बताया कि ट्रक में आलू की बोरियां भरी हुई हैं। पुलिस ने ट्रक का तिरपाल हटाया तो देखा कि ट्रक में आलू की बोरियां भरी हुई थीं।
यह भी पढ़ें-लोहिया पथ चक्र का CM नीतीश ने किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए ये निर्देश
दर्ज हुआ मामला
पुलिस ने जब ट्रक की गहनता से तलाशी ली तो उसमें आलू की बोरियों की आड़ में एक गुप्त केबिन में शराब के कार्टन भरे हुए मिले, जिस पर पुलिस ने ट्रक को जब्त कर थाने में खड़ा कराया और ट्रक चालक सांवलाराम पुत्र धन्नाराम को गिरफ्तार कर लिया। बाड़मेर के रहने वाले पर शराब तस्करी में शामिल होने का आरोप है तथा उसके साथी नरपतराम पुत्र हुकमाराम को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने जब अवैध शराब के कार्टन की गिनती की तो उसमें विभिन्न ब्रांडों की 151 कार्टन राजस्थान निर्मित शराब मिली। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियों से अवैध शराब परिवहन के संबंध में पूछताछ कर रही है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)