Sunday, December 22, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डRajasthan New CM: भजनलाल शर्मा होंगे राजस्थान के नए मुख्यमंत्री

Rajasthan New CM: भजनलाल शर्मा होंगे राजस्थान के नए मुख्यमंत्री

Bhajanlal-Sharma-new-CM-Rajasthan

Rajasthan New CM, जयपुर:  राजस्थान में नए मुख्यमंत्री को लेकर सस्पेंस अब खत्म हो गया है। मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के बाद बीजेपी ने राजस्थान में सबको चौंकाते हुए भजनलाल शर्मा को नया मुख्यमंत्री घोषित किया है। विधायक दल की बैठक में उनके नाम का ऐलान किया गया। भजनलाल शर्मा सांगानेर सीट से पहली बार विधायक बने हैं।

इसके अलावा बीजेपी ने दूदू विधायक प्रेमचंद बैरवा और जयपुर के विद्याधरनगर की विधायक दीया कुमारी को डिप्टी सीएम बनाया है। वहीं अजमेर उत्तर विधायक वासुदेव देवनानी को विधानसभा स्पीकर बनाया गया है। भजनलाल शर्मा अब राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे।  दिल्ली से आए पर्यवेक्षकों ने विधायक दल की बैठक के बाद भजन लाल शर्मा का नाम तय कर लिया था। इससे पहले भाजपा ने मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ में बड़े चेहरों को दरकिनार कर मोहन यादव और विष्णुदेव साय को राज्य की बागडोर सौंपी थी।

ये भी पढ़ें..Jharkhand: 15 दिसंबर से शुरू होगा विधानसभा का शीतकालीन सत्र, धीरज साहू मामले पर हंगामे के आसार

पहली बार बने विधायक

बता दें कि भरतपुर के रहने वाले भजन लाल शर्मा लंबे समय से संगठन के लिए काम कर रहे हैं। वे 4 बार प्रदेश महामंत्री रहे हैं। RSS और ABVP से जुड़े रहे हैं। बीजेपी ने उन्हें पहली बार जयपुर की सांगानेर जैसी सुरक्षित सीट से चुनाव लड़वाया। भजनलाल ने पहली बार चुनाव लड़ा और 48 हजार से ज्यादा वोटों से जीत हासिल की। यहां से मौजूदा विधायक अशोक लाहोटी का टिकट काटकर भजनलाल शर्मा को उम्मीदवार बनाया गया। संगठन में उनकी अहम भूमिका को देखते हुए पार्टी ने उन्हें मुख्यमंत्री पद की बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। वे पहली बार सीएम बने हैं। इसी के साथ ही बीजेपी ने राजस्थान में ब्राह्मण, राजपूत और दलितों पर दांव खेला है।

कई चेहरों पर लगाए जा रहे थे कयास 

इससे पहले सभी विधायकों ने पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह के साथ फोटो सेशन किया। पार्टी कार्यालय में विधायकों का तिलक लगाकर और गुड़ से मुंह मीठा कराकर स्वागत किया गया है।  वैसे तो राजस्थान में सीएम पद के लिए कई चेहरों के कयास लगाए जा रहे थे, माना जा रहा था कि छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश की तरह यहां भी कोई चौंकाने वाला चेहरा सामने आ सकता है। विधायक दल की बैठक के लिए बीजेपी कार्यालय को विशेष तौर पर सजाया गया है। वहीं सीएम पद की रेस में शामिल नेताओं की धड़कनें बढ़ी हुई थी। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की सहमति से भजनलाल शर्मा को मुख्यमंत्री बनाया गया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें