Sunday, December 22, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeदेशJharkhand: 15 दिसंबर से शुरू होगा विधानसभा का शीतकालीन सत्र, धीरज साहू...

Jharkhand: 15 दिसंबर से शुरू होगा विधानसभा का शीतकालीन सत्र, धीरज साहू मामले पर हंगामे के आसार

vidhan-sabha-jharkhand-monsoon-session-2023

Jharkhand Assembly Winter Session : झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र 15 दिसंबर से शुरू हो रहा है। एक तरफ जहां सदन की कार्यवाही शांतिपूर्ण ढंग से चलाने की तैयारी पूरी की जा रही है। वहीं विपक्ष की ओर से भी सत्ता पक्ष को घेरने की तैयारी की गई है। इस शीतकालीन सत्र में छह कार्य दिवस होंगे, जिसमें सरकार कई विधेयकों को सदन के पटल पर लाने की तैयारी भी कर चुकी है।

14 दिसंबर को उच्च स्तरीय बैठक

शीतकालीन सत्र को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ने 14 दिसंबर को उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है, जिसमें सदन की कार्यवाही को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेताओं के साथ-साथ राज्य के आला अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। यह पहला मौका होगा जब पांचवीं विधानसभा के इस सत्र की बैठक में नेता प्रतिपक्ष भी मौजूद रहेंगे। शीतकालीन सत्र के दौरान सरकार को घेरने की तैयारी में जुटी मुख्य विपक्षी पार्टी बीजेपी ने 14 दिसंबर को शाम 7 बजे विधायक दल की बैठक बुलाई है। इस बैठक में पार्टी की ओर से रणनीति बनाई जाएगी। जानकारी के मुताबिक, शीतकालीन सत्र में भारतीय जनता पार्टी की ओर से कांग्रेस सांसद धीरज साहू के घर आईटी छापे में मिली भारी मात्रा में रकम का मुद्दा भी सदन में उठाया जाएगा।

 यह भी पढ़ें-Himachal Pradesh: सुक्खू सरकार का कैबिनेट विस्तार आज, राजेश धर्माणी बनेंगे मंत्री

इन मुद्दों पर हंगामे के आसार

बीजेपी लगातार इस मामले में सांसद धीरज साहू के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रही है और इसी बहाने कांग्रेस पर हमला बोलने में जुटी है। बीजेपी के प्रदेश महासचिव बालमुकुंद सहाय ने कहा कि जिस तरह से आईटी कार्रवाई के दौरान नकदी बरामद हुई है उससे साफ है कि यह एक बड़ा मुद्दा है जिसे पार्टी प्रमुखता से रखने की कोशिश करेगी। इसके अलावा विपक्ष की ओर से भ्रष्टाचार, जनता से वादाखिलाफी समेत कई ऐसे मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी की जा रही है।

इन सबके बीच सत्ता पक्ष को भी विपक्ष के हमले का करारा जवाब देने के लिए तैयार रहने को कहा गया है। 14 दिसंबर की देर शाम सत्ता पक्ष के विधायक दल की बैठक होगी। मुख्यमंत्री आवास पर होने वाली इस बैठक में विपक्ष की रणनीति को सफल बनाने की पूरी तैयारी की जाएगी और सदन में आने वाले सवालों का जवाब देने के लिए मंत्रियों को विशेष टास्क दिया जाएगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें