Election Results 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव-2023 के तहत सभी 230 सीटों के लिए वोटों की गिनती रविवार सुबह 8 बजे 52 जिला मुख्यालयों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हुई। इस बार राज्य की सभी 230 सीटों पर 2533 उम्मीदवार चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, जिनकी किस्मत का फैसला भी वोटों की गिनती के बाद जारी होने वाले नतीजों से होगा।
मतगणना जारी, कुछ घंटों में होगा फैसला
मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि सभी 52 जिला मुख्यालयों में बनाए गए केंद्रों पर सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती शुरू हो गई। मतगणना के लिए 20 हजार 244 अधिकारी-कर्मचारी तैनात किये गये हैं। सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती की जा रही है। डाक मतपत्रों की गिनती समाप्त होने के बाद प्रत्येक उम्मीदवार को प्राप्त डाक मतों की घोषणा की जाएगी। सभी मतगणना केन्द्रों पर राउंड वार मतगणना परिणाम प्रदर्शित किये जायेंगे।
मुख्य निर्वाचन ने कहा कि मतगणना स्थल पर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है। मतगणना केंद्रों पर पुलिस और सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। इसके साथ ही सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों, पुलिस आयुक्तों और पुलिस अधीक्षकों को मतगणना केंद्र में सुरक्षा मानदंडों का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया गया है। सभी मतगणना केंद्रों पर एम्बुलेंस और मेडिकल स्टाफ सहित उपचार सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गई हैं।
ये भी पढ़ें..Election Results 2023: रुझानों में राजस्थान-मध्य प्रदेश में भाजपा, तेलंगाना-छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को मिला बहुमत
यहां भी देख सकते हैं नतीजे
राजन ने कहा कि मतगणना के नतीजे भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट https://results.eci.gov.in/AcResultGenDecNew2023/index.htm और वोटर हेल्पलाइन ऐप पर भी देखे जा सकते हैं। वोटर हेल्पलाइन ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। इसके अलावा, मतगणना के नतीजे https://ceomadhyapradesh.nic.in पर भी प्रदर्शित किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि भोपाल शहर में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय, अरेरा हिल्स, निर्वाचन सदन, रानी कमलापति रेलवे स्टेशन, डीबी मॉल-एमपी नगर, औशिमा मॉल-होशंगाबाद रोड, ऑरा मॉल-शाहपुरा, मुख्य रेलवे स्टेशन पर बेक और बेक की दुकानें हैं। भोपाल और 10 नंबर मार्केट। मतगणना के रुझान एवं परिणाम शेक के पास डिस्प्ले वॉल के माध्यम से प्रदर्शित किये जायेंगे। इसी तरह अन्य शहरों में भी एलईडी के जरिए मतगणना के रुझान और नतीजे दिखाए जाएंगे।
17 नवंबर को एक ही चरण में हुआ था मतदान
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के तहत राज्य की सभी 230 सीटों के लिए 17 नवंबर को एक ही चरण में मतदान हुआ था। इस बार राज्य में रिकॉर्ड 77.15 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। राज्य में मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच है।
वहीं, कुछ सीटों पर बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी), समाजवादी पार्टी और आम आदमी पार्टी ने मुकाबले को त्रिकोणीय बना दिया है। राजन ने बताया कि राज्य में ईवीएम की गिनती के लिए 4 हजार 369 टेबल और पोस्टल वोटों की गिनती के लिए 692 टेबल लगाई गई हैं। ईवीएम से वोटों की गिनती के लिए सर्वाधिक 26 राउंड 193-झाबुआ विधानसभा क्षेत्र में और सबसे कम 12 राउंड दतिया जिले के 20-सेवढ़ा विधानसभा क्षेत्र में होंगे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)